Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थTips to make mosquito repellent liquid refill at home with two kitchen ingredients saves money and health

घर पर रखी 2 चीजों से तैयार होगी मच्छर मारने वाली रिफिल, पैसों के साथ सेहत का भी रखती है ध्यान

  • आज हम आपको मच्छर भगाने वाली रिफिल को घर पर ही बनाने का आसान तरीका सीखाने वाले हैं। अब यह आपकी जेब और सेहत दोनों पर ही भारी नहीं पड़ने वाली।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 12:10 PM
share Share

बरसात का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप और ज्यादा बढ़ जाता है। थोड़ी देर के लिए खिड़कियां या दरवाजे खुले रहे नहीं कि खतरनाक मच्छरों की घर में एंट्री हुई नहीं। इनसे बचने के लिए हम तरह–तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक है मच्छर मारने वाली मशीन। यह लगभग हर घर में इस्तेमाल की जाती है। हालांकि इसके महंगे दाम और सेहत पर होने वाले नुकसान दोनों ही हमारे लिए बेकार हैं। तो चलिए आज हम इसकी रिफिल को घर पर ही रखी चीजों से बनाने का आसान तरीका आपको बताने वाले हैं। यह आपकी सेहत और जेब दोनों पर बिल्कुल भी भारी नहीं पड़ने वाला।

बेहद आसान है इस नेचुरल रिफिल को बनाने का तरीका

घर पर ही मच्छर मारने वाली रिफिल को बनाने का तरीका बेहद ही आसान और किफायती है। इसके लिए सिर्फ आपको लगभग 6 से 7 कपूर की टिकिया लेनी हैं और लगभग 50 ml नीम का तेल ले लेना है। अब इन कपूर की टिकियों को अच्छे से पीसकर इनका चूरा बना लें। कपूर के इस चूरे को नीम के तेल में अच्छी तरह मिला लें। थोड़ी देर बाद इस लिक्विड को अपनी खाली रिफिल की बोतल में भर लें। तो लीजिए तैयार है आपका नेचुरल होममेड मच्छर मारने वाला लिक्विड। अब आप इसे नॉर्मल रिफिल की तरह किसी भी मशीन में लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेहत के लिए भी है फायदेमंद

मार्केट में मिलने वाली जहरीली रिफिल मच्छरों को तो मारती है लेकिन उसके हानिकारक साइड इफेक्ट्स हमारे स्वास्थ्य पर भी होते हैं। खासकर की अगर घर में छोटे बच्चे ओर बुजुर्ग हैं तो ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहिए। अगर आप घर में ही नीम के तेल और कपूर वाली रिफिल तैयार करते हैं तो आप मच्छरों से तो सेफ रहेंगे ही साथ ही हमारी हेल्थ के लिए नीम और कपूर वैसे भी काफी अच्छे माने जाते हैं। कपूर में कई तरह के रोगों से लड़ने की शक्ति होती है वहीं नीम एक अच्छे एंटी बैक्टिरियल की तरह काम करता है और हवा को भी शुद्ध करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें