Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थPoonam Pandey died of cervical cancer at the age of 32 know the cause and symptoms of the disease

32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से हुई पूनम पांडे की मौत, जानिए बीमारी का कारण और लक्षण

Poonam Pandey Death News: मशहूर मॉडल पूनम पांडे का निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गया है। पूनम की उम्र 32 साल थी । जानिए इस बीमारी के कारण और शुरुआती लक्षण-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 07:43 AM
share Share

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। बोल्डनेस और बिंदास अदाओं के लिए मशहूर पूनम पांडे का निधन महज 32 साल की उम्र में हुआ है। पूनम सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी। ये एक जानलेवा बीमारी है, जो भारत में महिलाओं के बीच सबसे कॉमन कैंसर है। जानिए इस बीमारी का कारण और लक्षण-

क्या है ये बीमारी 
ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है।ये एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन सही समय पर इलाज मिल जाए तो इससे बचा जा सकता है। ये महिलाओं के निचले यूटरस के हिस्सा में मौजूद सेल्स गर्भाशय ग्रीवा में तेजी से विकसित होता है।

क्या है सर्वाइकल कैंसर का कारण
सर्वाइकल कैंसर होने का मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस(HPV) होता है। इस वायरस के संक्रमण के कारण सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा होती है। इस बीमारी में गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं प्रभावित हो जाती हैं। इसकी वजह से सर्विक्स के इनर टिशू पर असर होता है और फिर यह शरीर के अन्य भागों में भी फैल जाते हैं।

क्या है इसके लक्षण
शुरुआत में सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों को पहचानना मुश्किल हो सकता है। हालांकि शरीर के कुछ बदलावों से इसे पहचाना जा सकता है-

- पेशाब में ब्लड आना
- बार-बार पेशाब आनाज, यूरीन पास पर कट्रोल नहीं रहना।
- असामान्य ब्लीडिंग 
- सेक्स के दौरान तेज दर्द 
- पीठ दर्द या पेल्विक रीजन में दबाव 
- पेट में ऐंठन जैसा दर्द
- पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें