जिम जाने वाले जरूर कराएं डॉक्टर के बताए ये टेस्ट, हार्ट अटैक से होगा बचाव doctor suggest health checkups and screening to prevent heart attack for gym goers and weight watchers, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थdoctor suggest health checkups and screening to prevent heart attack for gym goers and weight watchers

जिम जाने वाले जरूर कराएं डॉक्टर के बताए ये टेस्ट, हार्ट अटैक से होगा बचाव

Heartattack: हार्ट अटैक की खबरों ने आपकी भी धड़कनें बढ़ा रखी हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। डॉक्टर ने कुछ हेल्थ चेकअप बताए हैं जो जिम जाने और मेहनत करने वालों को खासतौर पर करवा लेने चाहिए।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईWed, 31 Jan 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on
जिम जाने वाले जरूर कराएं डॉक्टर के बताए ये टेस्ट, हार्ट अटैक से होगा बचाव

जिम या कुछ तेज एक्टिविटी करते समय हार्ट अटैक की खबरों से लोग डरे हुए हैं। कोरोना के बाद दिल के दौरों के कई डराने वाले मामले आ चुके हैं। ये घटनाएं छोटी उम्र के लोगों को भी डरा रही हैं। कम उम्र के लोगों में दिल की बीमारी की वजह डॉक्टर्स खराब लाइफस्टाइल को मानते हैं। यहां डॉक्टर के सुझाए कुछ टेस्ट हैं, जो वर्कआउट करने वालों को करवा लेने चाहिए।

स्क्रीनिंग को बनाएं हैबिट
बीमारियों से बचने के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग या रूटीन चेकअप करवाते रहना चाहिए। अपोलो हॉस्पिटल्स हैदराबाद के डॉक्टर सुधीर कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ टेस्ट के नाम लिखे हैं। अगर आपको जिम में वर्कआउट करते वक्त डर लगता है या हार्ट अटैक से मन में डर बैठ गया है तो यहां दिए कुछ बेसिक टेस्ट करवा लेने चाहिए। अगर आप लंबी दूरी तक दौड़ रहे हैं या तेज वर्कआउट या ऐक्टिविटी करने जा रहे हैं तो खासतौर पर इन टेस्ट्स के नतीजे सही होने चाहिए।

बेसिक टेस्ट
1. हार्ट रेट, बीपी, वजन, बॉडी मास इंडेक्स और कमर की चौड़ाई
2. हीमोग्लोबिन
3. फाल्टिंग ब्लड शुगर
4. लिपिड प्रोफाइल
6. होमोसिस्टीन
7. विटामिन बी1
8. विटामिन डी
9. लिवर फंक्शन टेस्ट
10. क्रिएटनिन
11. टीएसएच
12. ईसीजी
13. इकोकार्डियोग्राम

अडवांस हेल्थ चेकअप
अगर आपके बेसिक हेल्थ चेकअप में कुछ गड़बड़ निकले या आप रिस्क जोन में आते हैं तो ये चेकअप करवाएं।

14.फास्टिंग सीरम इंसुलिन
15. एपोलाइपोप्रोटीन A1 (Apo-A1)
16. एपोलाइपोप्रोटीन B (Apo-B)
17. ट्रेड मिल टेस्ट (TMT)
18. सीटी कोरोनरी एंजियो + कैल्शियम स्कैन

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सिर्फ सामान्य जागरूकता के लिए है। किसी टेस्ट से पहले अपने जनरल फिजिशियन से बात जरूर कर लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।