Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थnavjot singh siddhu shares new video of her wifes diet and treatment which cured her cancer after trolling

लौट आया था नवजोत सिदधू की वाइफ का कैंसर, बताई ट्रीटमेंट के साथ दी जाने वाली पूरी डाइट

  • नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया को खुशखबरी दी थी कि उनकी वाइफ का कैंसर ठीक हो गया है। अब उन्होंने बताया है कि ट्रीटमेंट के साथ उनकी डायट से कितना फायदा हुआ।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 02:17 PM
share Share
Follow Us on

नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ नवजोत कौर कैंसर फ्री हो चुकी हैं। सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह खुशखबरी लोगों को दी थी। साथ में X पर एक वीडियो शेयर किया था इसमें बताया था कैसे डॉक्टर्स के हार मानने के बाद उन्होंने कुछ देसी नुस्खे आजमाए। अब उन्होंने एक और वीडियो साझा किया है। इसमें बताया है कि ट्रीटमेंट के साथ उन्होंने क्या डायट अपनी पत्नी को दी थी और क्या सावधानियां बरतीं। बता दें कि पहले वीडियो पर कुछ लोग ट्रोलिंग कर रहे थे इसके बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ट्रीटमेंट के साथ डायट फॉलो की।

वापस आ गया था कैंसर

अपने लेटेस्ट वीडियो में सिद्धू बोल रहे हैं, जीभ में स्वाद है और बाकी शरीर मशीन। इंसान 20 सेकंड के स्वाद के लिए 24 घंटे काम करने वाली मशीन खराब कर लेता है। सिद्धू बोलते हैं, मैं जेल से छूटकर आया तो इसका ऑपरेशन हो गया था। कीमोथेरपी हुई। बेटे की शादी में इसने रेडिएशन मिस कर दिया। कैंसर वापस आ गया। मैं बताता हूं कि वह कैसे ठीक हुई।'

छोड़े रोटी-चावल

सिद्धू ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी वाइफ को क्या डायट दी थी। सिद्धू बोले, 'दिन की शुरुआत नींबू पानी से की। उसके साथ कच्ची हल्दी, एक लहसुन और सेब का सिरका। उसके आधा घंटा बाद 10-12 नीम के पत्ते। इसमें कोई पैसे नहीं लगते। नीम के पत्ते और तुलसी को ग्रीन ब्लड कहते हैं। सबसे तगड़ी दवाई कैंसर की कड़वे और खट्टे तत्व, बेरीज। दालचीनी के साथ काली मिर्च, लौंग, छोटी इलायची इन सबको उबालकर बहुत थोड़ा सा गुड़ वो चाय इसको दी। उसके बाद नट्स, सफेद पेठे का जूस और एक ग्लास जूस का जिसमें चुकंदर, गाजर और एक आंवला। फिर रात को जैसे ही दिन छिपा चावल, रोटी कुछ नहीं, किनोआ। यही एक ऐसा ग्रेन है जो इन्फ्लेमेशन का कम करता है और एंटी कैंसर है।'

मन करता था चटपटा खाएं...

सिद्धू ने बताया कि वाइफ को ऐसा पानी दिया जिसका पीएच लेवल 7 था। यह सबसे जरूर चीज है। सिद्धू बोलते हैं, 'ये सबसे जरूरी चीज है क्योंकि हमारे शरीर का 72 परसेंट हिस्सा पानी है। दूसरा ऑपरेशन हुआ। उसके 40-45 दिन बाद कैंसर की एक भी सेल नहीं थी। इनका मन करता है कि ये कुछ चटपटा खाएं। एक दिन चुपचाप चिप्स का पैकेट लेकर बैठी तो मैंने कहा बैठ तुझे अभी चार्ट दिखाता हूं। तो कई बार पेशेंट बाज नहीं आता है। वहां आपको स्ट्रिक्ट होना पड़ेगा।

पहले पोस्ट किया था ये वीडियो

इससे पहले सिद्धू ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, मेरी वाइफ आज कैंसर फ्री हो गई है। सिद्धू इसमें बोलते दिख रहे थे, मेरी वाइफ आज क्लीनिकली कैंसर फ्री हो गई है। डॉक्टर्स ने कहा था सिद्धू साहब 5 परसेंट भी चांस नहीं हैं। मेटास्टेसिस है, स्किन में आ गया है। एक ऑन्कोलॉजिस्ट मेरे दोस्त का बेटा अमेरिका से आया, उसने कहा नौ चांस। मैंने रिसर्च की थी। सिद्धू ने बताया कि अपनी बेटी के साथ वाइफ की डायट प्लान की। उसे शुरू किया।

नोट: लाइव हिंदुस्तान बिना डॉक्टर की सलाह किसी तरह का इलाज खुद से शुरू करने की सलाह नहीं देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें