Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थjasmin bhasin cornea get damaged due to contact lenses know what precautions must take while wearing contact lenses

जैस्मीन भसीन को लेंस की वजह से होने लगी आंख में परेशानी, लेंस पहनते वक्त कहीं आप तो नहीं कर देते ये गलतियां

Avoid Mistakes While Wear Contact Lenses: कॉन्टेक्ट लेंस पहनते वक्त की गई जरा सी गलती आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचा सकती है। हाल ही में जैस्मीन भसीन लेंस की वजह से हो रही दिक्कत के बाद ट्रीटमेंट ले रही हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 July 2024 11:37 AM
share Share

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन को लेंस की वजह से काफी तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है। लेंस लगाने के बाद उन्हें आंखों में दिक्कत महसूस हुई और लगभग दिखाई देना बंद हो गया। फिलहाल वो डॉक्टरों से ट्रीटमेंट ले रही हैं लेकिन अभी भी उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई है। जरा सी लापरवाही किसी के साथ भी भारी पड़ सकती है। आजकल आंखों के पावर से ज्यादा लोग फैशनेबल लुक के लिए लेंस लगा रहे हैं। दोनों ही तरीके से लगाए लेंस आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए जब भी लेंस पहन रही हैं तो कई सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे आंखों के साथ किसी भी तरह की दुर्घटना होने से बच सकें।

हाइजीन का ध्यान रखना है जरूरी

लेंस को पहनते वक्त लेंस के साथ ही लेंस केस और हाथों के हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी होता है। डॉक्टर से पूछकर लेंस केस को अच्छी तरह से डिसइंफेक्ट करना और फिर पहनते वक्त खुद के हाथों को साफ करना जरूरी होता है। काफी सारी लोग दूसरों के हाथों से लेंस पहनते हैं जो कि और भी ज्यादा अनहाइजिनिक हो सकता है।

इसके साथ ही कॉन्टेक्ट लेंस को पहनने से पहले उसे भी लेंस सॉल्यूशन की मदद से हल्का रब कर साफ कर लेना चाहिए।

कितने घंटे पहन सकती हैं लेंस

कॉन्टेंक्ट लेंस को आठ घंटे से ज्यादा पहनने की भूल नहीं करनी चाहिए। अगर आप लेंस पहनने के मामले में नए हैं तो और भी कम घंटे पहनें। क्योंकि लेंस लगे होने की वजह से आंखें बाहरी ऑब्जेक्ट के प्रति बहुत ज्यादा सेंसेटिव हो जाती है। और जरा सा कण आईज में जाकर मुसीबत पैदा कर सकता है। लेंस पहनकर आंखे बहुत देर तक बंद करने या फिर सोने की गलती भूलकर भी ना करें।

वहीं पानी, बारिश, स्विमिंग इन सारी चीजों से भी पूरी तरह से बचें।

कई घंटों तक लेंस लगाना है तो लेंस की क्वालिटी जरूर चेक करें। सॉफ्ट लेंसेज और सिलिकॉन हाइड्रोजेल लेंस इस मामले में कंफर्टेबल होते हैं।

लेंस सॉल्यूशन पर भी दें ध्यान

लेंस को जिस सॉल्यूशन में रख रही हैं। उसकी एक्सपायरी डेट और क्वालिटी का भी ध्यान रखना जरूरी है। एक बार बोतल खुल जाने के बाद उसे एक महीना तक ही यूज करना चाहिए। गलती से भी ज्यादा इस्तेमाल आंखों के साथ नुकसान पहुंचा सकता है। एक्सपायरी लेंस सॉल्यूशन में डले लेंस को पहनने से फौरन आंखों से पानी निकलना शुरू हो जाता है और आपको दिक्कत महसूस हो सकती है। हो सकता है लंबे समय तक इस्तेमाल आंखों को नुकसान पहुंचा दे।

लेंस की एक्सपायरी है जरूरी

अगर लेंस वन टाइम यूज है तो गलती से भी उसे दोबारा ना पहनें। ये सबसे बड़ी लापरवाही है। वहीं पावर वाले कॉन्टेक्ट लेंस की एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद उसे बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है।

लेंस लगाते समय अगर दिक्कत हो रही है तो लेंस पर सॉल्यूशन डालकर लगाने की कोशिश करें। भूलकर भी थूक या साधारण पानी का इस्तेमाल ना करें।

आई मेकअप

अगर आप आंखों पर मेकअप करने वाली हैं तो जरूरी है कि सबसे पहले लेंस को पहन लें। उसके बाद ही मेकअप करना शुरू करें। इस दौरान हाथों बहुत अच्छी तरह से धोकर रखें।

आंखों के वाटरलाइन पर भूलकर भी काजल या लाइनर ना लगाएं। वहीं आंखों पर मेकअप के लिए वाटर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट दिक्कत पैदा कर सकते हैं। आईशैडो के लिए पाउडर की बजाय क्रीम बेस चुनें। ये कॉन्टेक्ट लेंस के साथ सेफ रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें