Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थcauses of baltod and home remedies to deal with it.

बालतोड़ है दर्दनाक समस्या, जानिए क्यों होते हैं ये और इनसे कैसे बचना है

  • ये त्वचा संक्रमण है, जो बालों के रोम या ऑयल ग्लैंड के नज़दीक बनता है। शरीर में जहां कहीं भी बाल होते हैं, वहां पसीने, गंदगी और घर्षण के कारण यह तकलीफदेह समस्या हो सकती है। जिस पर ध्यान देना जरूरी है।

healthshots लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 01:31 PM
share Share

त्वचा पर बनने वाले दाने न केवल खूबसूरती को कम करते है, बल्कि दर्द का कारण भी साबित होते हैं। स्किन हाइजीन (skin hygiene) का ख्याल न रख पाने के कारण त्वचा संक्रमण का शिकार होने लगती है। इससे बालतोड़ की समस्या का सामना करना पड़ता है। पुराने दौर में लोग घरेलू नुस्खों (home remedies for baltod) से बालतोड़ का इलाज कर लिया करते थे। मगर बाल टूटने से बनने वाली गांठ कई दिनों तक दर्द का कारण बनी रहती है।

बाल तोड़ क्यों होते हैं, इनसे कैसे बचा जा सकता है और क्या है इनका उपचार, जानने के लिए हेल्थ शॉट्स के इस लिंक पर क्लिक करें - बालतोड़ है दर्दनाक और इरिटेट करने वाली समस्या, जानिए क्यों होते हैं ये और इनसे कैसे बचना है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें