हरतालिका तीज पर मिट्टी के गौरीशंकर बनाकर करें पूजा, जानिए बनाने का आसान और सही तरीका
- हरतालिका तीज पर भगवान शंकर और मां पार्वती का पूजन किया जाता है। इस दिन गौरशंकर की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजना काफी शुभ माना जाता है। आज हम आपको इसी मूर्ति को बनाने का आसान और सही तरीका बताने वाले हैं।
इस साल 6 सितंबर को हरितालिका तीज का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस शुभ दिन पर शादीशुदा महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य के लिए तो वहीं कुंवारी लड़कियां अपना मनचाहा वर पाने के लिए निर्जला उपवास करती हैं। हरतालिका तीज भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है। इस दिन अपने हाथों से गौरीशंकर की मूर्ति बनाकर पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। वैसे तो आजकल मार्केट से लोग रेडीमेड मूर्तियां खरीद लाते हैं लेकिन यकीन मानिए इसे घर पर बेहद ही आसान तरह से बनाया जा सकता है। आज हम आपको गौरीशंकर की मिट्टी की प्रतिमा बनाने से जुड़े ही कुछ टिप्स बताने वाले हैं।
घर में बनाएं शिव पार्वती की मिट्टी की मूर्ति
घर में शिव पार्वती की मिट्टी की मूर्ति बनाने के लिए आप किसी भी स्वच्छ जगह से मिट्टी ले सकते हैं। किसी मंदिर या जलाशय की मिट्टी बेस्ट रहेगी। अगर आपके पास इन दोनों जगहों की मिट्टी नहीं है तो आप अपने गमले की मिट्टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस मिट्टी को छानकर साफ कर लें और गंगाजल की मदद से आटे की तरह गूंथ लें। मूर्ति को बनाने के लिए आपको एक साफ समतल सतह की भी जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप लकड़ी की चौकी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा मूर्ति को आकार देने के लिए किसी नुकीली चीज जैसे चाकू या सुई की आवश्यकता होगी।
ऐसे बनाएं मूर्ति
मिट्टी से शिव पार्वती की मूर्ति बनाने के लिए सबसे पहले साफ पानी या गंगाजल से मिट्टी को अच्छे से मुलायम गूंथ लें। मिट्टी को अच्छी शेप देने के लिए आप इसमें थोड़ी रूई भी मिला सकती हैं। इसके अलावा थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी भी आपकी मूर्ति को अच्छी शेप देने के लिए बेस्ट रहेगी। मिट्टी को गूंथने के बाद भगवान शिव-पार्वती के शरीर के अलग-अलग हिस्से बनाने के लिए मिट्टी से छोटी- बड़ी कई लोइयां बना लें। अब दो बड़ी लोई लेकर उनके शरीर का धड़ बना लें। इसके बाद छोटी लोई का इस्तेमाल करते हुए उनके हाथ, पैर, सिर बनाएं।
जब आपकी मिट्टी धीरे-धीरे मूर्ति का आकार लेने लगे तब किसी भी नुकीली चीज की मदद से उनके मुख पर आंख, होठ, नाक, कान को अंकित करें। इसके बाद थोड़ी सी मिट्टी लेकर शिव जी के गले में सांप की तरह लपेट दें। इसके बाद मिट्टी से ही त्रिशूल और डमरू बनाकर इसे शिवजी के हाथों में चिपका दें।अब पार्वती जी की मूर्ति पर फूल या मिट्टी से गहने बनाकर सजा दें। आप चाहें तो रसोई में रखी चीजों से ही मूर्ति को डेकोरेट भी कर सकती हैं। रंगबिरंगी दालें, चावल, काली मिर्च, साबूदाना जैसी चीजें आपकी मूर्ति की सुंदरता को और बढ़ा देगी।
इस तरह से शिव एवं पार्वती की खूबसूरत मूर्ति बनाकर तैयार हो जाएगी। अब इसे सूखने के लिए रख दें। आप चाहें तो मूर्ति के सूखने के बाद ब्रश का इस्तेमाल करते हुए इसे प्राकृतिक रंगों से कलर कर सकते हैं। इसके बाद गौरीशंकर की मूर्ति को चुनरी उढ़ाकर और फूल माला पहनाकर पूजन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।