Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Hartalika Teej Special Pooja Thaali decoration Tips

हरतालिका तीज पर करना है मां पार्वती और भोलेनाथ को खुश तो ऐसे सजाएं पूजा की थाली, हर कोई करेगा तारीफ

  • हरतालिका तीज के पावन पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पूजा के लिए थाली को भी खूबसूरत ढंग से सजाया जाता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी थाली को सुंदर लुक दे सकती हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on

हरतालिका तीज का पावन पर्व इस साल 6 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए तो वहीं कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए सारा दिन निर्जला उपवास करती हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। घर से लेकर पूजा का मंडप सब कुछ बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया जाता है। अगर आप भी पूजा की सजावट में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं हैं तो पूजा की थाली को सजाना ना भूलें। आज हम आपको घर बैठे बड़ी ही आसानी से पूजा की थाली सजाने के कुछ तरीके बताने वाले हैं। भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा के लिए ऐसे थाली सजाएंगी तो हर कोई देखता ही रह जाएगा।

गोटा और मिरर वर्क से दें थाली को स्पेशल लुक

अपनी सिंपल सी थाली को खूबसूरत लुक देने के लिए आप गोटा और मिरर वर्क का सहारा ले सकती हैं। एक सिंपल सी थाली लेकर उसके बेस पर किसी कपड़े को स्टिक कर दें। यहां आप वेलवेट के लाल या हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब बाजार से कुछ लेस, गोटा लाकर थाली की साइड्स को डेकोरेट कर दें। आप बीड्स, फ्लॉवर शेप मोती या छोटे-छोटे मिरर से अपनी थाली को सुंदर लुक दे सकती हैं।

फूलों से बनाएं सुंदर सी थाली

बाजार से कोई सामान लाए बिना भी आप अपनी थाली को सुंदर तरीके से डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको कुछ रंग-बिरंगे फूलों की जरूरत होगी। आप गेंदा, गुलाब, चंपा, मोगरे जैसे फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले अपने माइंड में एक फ्रेमवर्क तैयार कर लें कि आप किस तरह का लुक अपनी थाली को देना चाहती हैं। अब थाली पर जगह-जगह डबल साइडेड टेप स्टिक कर लें। इसपर फूलों को चिपका लें। अपनी थाली को यूनिक लुक देने के लिए आप फूलों के साथ-साथ पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

चावल और रोली से सजाएं अपनी थाली

अपनी सिंपल सी थाली को सजाने के लिए आप चावल और रोली का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पूजा के लिए ये काफी शुभ भी माना जाता है। अपनी थाली पर रोली की मदद से स्वास्तिक या ॐ बना लें और उन्हें चावल से डेकोरेट कर लें। आप चावल के दानों को हल्दी और कुमकुम की मदद से रंग सकती हैं। लाल, पीले और सफेद रंग के चावलों की मदद से थाली पर बहुत ही सुंदर पैटर्न बनाएं जा सकते हैं।

झालर और मोतियों से सजाएं पूजा का थाल

शादी के बाद अगर ये आपकी पहले तीज है तब तो आपको अपनी थाली को भी स्पेशल ढंग से जरूर सजाना चाहिए। सिंपल थाली की जगह आप झालर और मोतियों से सजाकर अपनी सुंदर सी थाली तैयार कर सकती हैं। बस थाली के बेस को वेलवेट के लाल या हरे रंग के कपड़े से कवर कर दें। अब थाली पर मोतियों की मदद से सुंदर डेकोरेशन कर दें। थाली की साइड्स पर मोतियों की लड़ी या झालर लगाकर थाली को बहुत ही स्पेशल लुक दिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें