Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Happy New Year 2025 Funny Wishes in Hindi For Greeting Card

Happy New Year 2025: मजेदार शायरियों से करें न्यू ईयर विश, ठहाकों के साथ होगी नए साल की शुरुआत

  • साल 2025 की शुरुआत होने में अब कम ही समय रह गया है। ऐसे में एक दूसरे को विशेज भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। आप भी अपनों को मजेदार शायरियां भेजकर विश कर सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on

नए साल का आगाज होने वाला है। आने वाला साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें, उमंग साथ लेकर आता है। हर कोई बीते साल को अलविदा कहकर नए साल का स्वागत बाहें फैलाकर करना चाहता है। साल की शुरुआत होने से पहले हर कोई एक दूसरे को आने वाले साल की शुभकामनाएं देता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार शायरियां जो आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

1) चूहा निकला बिल से

हैप्पी न्यू ईयर दिल से।

हैपी न्यू ईयर 2025

2) आलू सड़े-सड़े

टमाटर सड़े-सड़े

हैपी न्यू ईयर आपको

रजाई में पड़े पड़े।

हैपी न्यू ईयर 2025

3) गाय दूध देती है लात मारकर

हैपी न्यू ईयर आपको आंख मारकर।

हैपी न्यू ईयर 2025

4) पुराना प्यार खत्म हो गया

नए प्यार की तलाश है जारी।

1 जनवरी को मुहब्बत का इजहार

कहीं पड़ न जाए आपको भारी।

हैपी न्यू ईयर 2025

5) तुम हो प्राणों से प्यारे, प्राण हमारे

जिंदगी में बनकर आए मेहमान हमारे,

धीरे-धीरे जिंदगी हो गई गुलाम तुम्हारी,

ले लो नए साल की शुभकामनाएं हमारी।

हैपी न्यू ईयर 2025

6) एक तो आप मुस्कुराते बहुत हो

और फिर शर्माते बहुत हो,

हम तो सोच रहे थे कि आपको न्यू ईयर पार्टी में बुलाएं

पर फिर किसी से सुना आप खाते बहुत हो।

हैपी न्यू ईयर 2025

7) आज कुछ शर्माए से लगते हो,

सर्दी के कारण कंपकंपाये से लगते हो,

चेहरा आपका खिलखिलाया सा लगता है,

न्यू ईयर पे नहाए से लगते हो।

हैपी न्यू ईयर 2025

8) दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो,

अगर हो जाए तो उसे खोने मत दो।

और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,

न्यू ईयर की रात उसे सोने मत दो।

हैपी न्यू ईयर 2025

9) जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है,

खामोश धड़कन में हलचल बढ़ा रहा है,

हे भगवान प्लीज मेरी भी सेटिंग करा दो

मेरा दोस्त गर्लफ्रेंड के लिए ग्रीटिंग कार्ड सजा रहा है।

हैपी न्यू ईयर 2025

10) खुदा करे कि नया साल आपको रास आ जाए,

जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए,

आप इस साल कुंवारे न रहें मेरे दोस्त,

आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए।

हैपी न्यू ईयर 2025

ये भी पढ़ें:नए साल के लिए देखें 25+ विशेज, 2025 के लिए यहां से पहले ही छांटे बेस्ट मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें