Happy Janmashtami 2024 Wishes: माखन संग मिश्री…कृष्ण जन्माष्टमी के ये 10 मैसेज बधाई देने के लिए हैं बेस्ट
- Janmashtami 2024 Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी एक शुभ हिंदू त्योहार है। यह दिन भगवान कृष्ण के जन्मदिन का प्रतीक है। इस दिन अपने भाई-बहनों, दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ ये शुभकामनाएं शेयर कर सकते हैं।
गोकुलाष्टमी या जन्माष्टमी हिंदू धर्म का खास त्योहार है। इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व 26 और 27 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को खास मैसेज भेजते हैं। यहां कुछ खूबसूरत शुभकामनाएं संदेश हैं। जिन्हें आप गोकुलाष्टमी पर अपने भाई-बहनों, दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं।
1) दही-माखन का त्योहार आया,
खुशियां अपने संग लाया,
प्रेम से सब कहते हैं उसे नन्द लाला,
गाते हैं सब प्यार से,
आंखें तरस गई अब तो आजा गोपाला।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
2) प्यारी सूरत नटखट श्यामा,
तुमको चाहे सारा जमाना,
मैं भी हूं देखो तुम्हारा दीवाना,
हैप्पी बर्थडे टू यू कान्हा।
3) बांधी है उसने प्रीत की डोर,
वो है गोकुल का माखन चोर,
चारों ओर है उसका ही शोर,
नाम है जिसका नन्द किशोर।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
4) बांधी है जिसने प्रेम की डोर,
वो है प्यारा माखन चोर,
हाथी-घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की,
हर तरफ है यही शोर।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
5) वो है प्यारा, वो है दुलारा,
वो है चितचोर, वो है मुरली वाला,
वही तो है सबके दुख हरने वाला,
वो है सबका प्यारा नन्द लाला।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
6) चेहरे पर नटखट मुस्कान,
गोपियों की वो है जान,
यशोदा का है वो मान,
वो है प्यारा कन्हैया,
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
7) झुकी पलकों से नमन हो जिनका,
सिर झुकाए वंदन हो जिनका,
कोई यादभर करे और वो दर्शन दे जाएं
कुछ ऐसी अदा है मेरे कान्हा की।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
8) भरी रहे झोली कान्हा के प्यार और महिमा से,
हर मनोकामना पूरी हो उसके आने से।
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको इस वर्ष की जन्माष्टमी।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
9) माखन संग मिश्री की कटोरी लिए,
मीठी मुस्कान पर बांसुरी की धुन सजाए,
हर घर में फूलों का सावन आए,
जब भी जन्माष्टमी का ये त्योहार आए।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
10) नन्द के घर बजी है शहनाई,
घर में गोपाल ने जो रखें हैं कदम,
जय हो सांवली सूरत के गोपाल,
जय हो मैया यशोदा के लाल।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।