Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ghar me kabhi na lagaye ye 7 photos attract negative energy

घर में कभी नहीं लगानी चाहिए ये 7 तरह की फोटोज, आती है निगेटिविटी

Home Decoration Tips: घर की सजावट के साथ ही पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी का भी ध्यान रखना चाहिए। घर में भूलकर भी इस तरह की चीजों की फोटोज या मूर्तियां नहीं रखना चाहिए जो निगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट करती हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 11:04 AM
share Share
Follow Us on
घर में कभी नहीं लगानी चाहिए ये 7 तरह की फोटोज, आती है निगेटिविटी

घर आने पर सुकून और शांति मिलनी चाहिए। अगर आपके घर में कलह और आपसी रिश्तों में मनमुटाव है। या घर आते ही एक दूसरे को देखते ही निगेटिव बातें मन में आने लगती है। तो कई बार घर की एनर्जी जिम्मेदार होती है। अपने घर की सजावट के वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। जिससे निगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट ना हो। जैसे कि घर में टंगी किसी भी तरह की सीनरी, फोटोज क्योंकि कुछ फोटोज दिखने में भले ही सुंदर लगें लेकिन ये घर में निगेटिव एनर्जी को खींचती हैं। भूलकर भी इन फोटोज को घर में ना लगाएं।

रुके हुए पानी की फोटो

घर में नेचर की तस्वीर लगा रही हैं तो कभी भी रुकी हुई नदी या ऐसी फोटो जिसमे पानी के साथ पहाड़ हो नहीं लगानी चाहिए। ये आपके घर में निगेटिविटी लाती है और कामों में रुकावट पैदा करती है। हमेशा बहते पानी यानी झरने की फोटो लगानी चाहिए।

जंगली जानवरों की फोटो

घर में शेर, चीता, गिद्ध, भालू, बाज जैसे जानवर-पक्षी की फोटोज नहीं लगानी चाहिए। ये फोटो घर में मारपीट जैसे हिंसक थॉट्स मन में पैदा करती हैं और घर में निगेटिविटी आती है।

कब्र या समाधि

ताजमहल की फोटो, किसी मसाधि की फोटो घर में नहीं लगाना चाहिए। इसके साथ मरे हुए किसी इंसान की फोटो को भी घर में नहीं रखना चाहिए।

महाभारत की तस्वीर

महाभारत धर्म से जुड़ा है लेकिन महाभारत की फोटो, जिसमे अर्जुन रथ में बैठकर जा रहे हैं या कृष्ण की महाभारत युद्ध के समय की किसी फोटो को घर में नहीं लगाना चाहिए। ये घर में निगेटिविटी लाती है।

नटराज की मूर्ति

नटराज की मूर्ति को वैसे को डांस का प्रतीक माना जाता है और शिव ने तांडव दो तरह से क्रोध में और आनंद में किया था। तो घर में नटराज की मूर्ति रखने को लेकर कंफ्यूजन रहता है। लेकिन नटराज की मूर्ति को ना रखना ज्यादा बेहतर है क्योंकि आमतौर पर तांडव नृत्य को क्रोध और विनाश से जोड़ा जाता है।

डूबते जहाज की फोटो

जिन लोगों को फोटोज और मूर्तियों का शौक रहता है। अक्सर वो समुद्र में डूब रहे जहाज जैसे टाइटेनिक वगैरह की फोटो ला कर लगाते हैं। लेकिन ऐसी फोटोज को घर में नहीं लगाना चाहिए। ये घर में निगेटिविटी लाता है।

घने जंगल, सूर्यास्त जैसे नेचर की फोटो

घने जंगल की फोटो, सूर्यास्त की फोटो दिखने में बहुत सुंदर लगती हैं। लेकिन इन फोटोज को भी घर में नहीं रखना चाहिए। ये निगेटिविटी का प्रतीक होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें