Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ganesh chaturthi 2024 unique easy 5 decoration ideas for home temple to welcome bappa

Ganesh Chaturthi: गणपति बप्पा का वेलकम करने के लिए ऐसे सजाएं घर-मंदिर, बरसेगी कृपा

Ganesh Chaturthi Decoration Ideas: गणेश चतु्र्थी के मौके पर गणपति बप्पा के वेलकम के लिए सजाना है घर तो इन डेकोरेशन आइडिया को जरूर नोट कर लें। सुंदर सजेगा घर का मंदिर।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 10:15 AM
share Share

गणेश चतुर्थी नजदीक आने के साथ ही बपपा के भक्त उन्हें घर में लाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर देते हैं। इस साल 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। अगर इस बार आपने सोच रखा है कि बप्पा को बहुत धूमधाम से घर बुलाएंगे। तो उनके बैठने के स्थान को भी सजाएं। घर का कोई कोना सजाना हो या फिर मंदिर में बप्पा को बैठाना है। डेकोरेशन के ये आइडिया आपकी बहुत सारी हेल्प करने वाले हैं। घर या मंदिर किसी भी जगह पर इस तरह का डेकोरेशन करके बप्पा को स्थान दिया जा सकता है। इन डेकोरेशन आइडिया के साथ सजाएं घर।

शीशे की लड़ियां

वैसे तो मार्केट में शीशे की लड़ियां बड़े ही आसानी से मिल जाएंगी। लेकिन अगर आप चाहें तो सफेद रिबन पर शीशे के छोटे टुकड़ों को चिपकाकर खुद से ही लड़ियां सजा सकते हैं। ये काफी खूबसूरत लगेगा। इसे मंदिर के द्वार पर या गणेश प्रतिमा के पीछे एक-एक कर चिपकाएं।

नकली फूलों और घंडियों से बनाएं बैक ड्रॉप

जिस दीवार के पास गणेश प्रतिमा को स्थापित करना है। उसके पीछे रस्सी पर फूलों की माला को लपेटें और लास्ट में एक घंटी लटकाएं। मार्केट में नकली प्लास्टिक की घंटिया बहुत ही आसानी से मिल जाएं। इस तरह का बैकड्रॉप काफी अट्रैक्टिव दिखता है। आप चाहें तो मंदिर के द्वार पर तोरण की ये डिजाइन लगा सकते हैं। जिसमे छोटे-छोटे फूलों की लड़ियों के साथ घंटिया लटक रही हों। अगर असली फूल-पत्ती नहीं मिल रहे हैं तो नकली फूल और पत्तियों का इस्तेमाल करें। वैसे केवल असली पत्तियों के साथ लटकने वाली बेल भी खूबसूरत दिखेगी।

लाइट की सजावट

अलग-अलग कलर और ब्लिंग करने वाली डिजाइन की लाइट्स को जरूर मंदिर में सजाएं। इसकी रोशनी काफी सुंदर लगती हैं और पूरा मंदिर जगमग करता है।

कागज से करें डेकोरेशन

कागज से बने फूल, पिनव्हील और फ्रेम को गणेश की मूर्ति के पीछे लगाएं। बैक बनाने के लिए आप सफेद रंग के बड़े चार्ट या कागज का इस्तेमाल करें। इससे मंदिर सुंदर दिखेगा।

रिबन की लड़ियां

आप चाहें तो कलरफुल रिबन को लंबा-लंबा लड़ियों की तरह लटकाएं। साथ ही बीच में बीच में फूल और लाइटिंग को भी लगाएं। इस तरह से सजावट आपके मंदिर को कलरफुल और खूबसूरत बनाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें