Ganesh Chaturthi: घर में बनाएं इको-फ्रेंडली गणपति, इन टिप्स को करें फॉलो
Eco-Friendly Ganapati Bappa: इको-फ्रेंडली गणपति बप्पा को इस गणेश चतुर्थी पर घर बुलाने की इच्छा है तो क्यों ना घर में ही तैयार करें केमिकल फ्री भगवान गणेश। इन आसान स्टेप और टिप्स की मदद से घर में फटाफट बन सकते हैं इको-फ्रेंडली गणपति भगवान।
गणपति बप्पा को घर लाने की तैयारियों में हैं तो इस बार बाजार से केमिकल वाली मूर्ति लाने की बजाय घर में ही इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाएं। ये मूर्ति ना केवल पॉल्यूशन से बचाएगी बल्कि आपके लिए विसर्जन करना भी आसान हो जाएगा। साथ ही जब आप बप्पा की मूर्ति को अपने हाथों से बनाएंगी तो आप कुछ ज्यादा ही स्नेह कर बैठेंगी। बस कुछ आसान सी टिप्स की मदद से आप इको-फ्रेंडली गणपति जी को घर में बना सकती हैं। नोट कर लें मिट्टी से लेकर मूर्ति को आकार देने के लिए स्मार्ट ट्रिक।
इको-फ्रेंडली गणपति बनाने के लिए काम के टिप्स
इको-फ्रेंडली गणपति बनाने हैं तो मार्केट से क्ले या मिट्टी खरीदने की बजाय घर में ही क्ले तैयार करें। तभी ओरिजनल इको-फ्रेंडली गणपति बनेंगे।
क्ले तैयार करने के लिए आसपास किसी पार्क से थोड़ी सी मिट्टी लेकर आएं और इसे पानी में भिगो दें। फिर इस मिट्टी और पानी को छानकर रख लें। किसी कपड़े में मिट्टी को डालकर लटका दें जिससे सारा एक्स्ट्रा पानी निकल जाए। बस तैयार है क्ले। ये मिट्टी बिल्कुल चिकनी होगी और मूर्ति बना सकेंगी। ध्यान रहे कि लाल मिट्टी ना हो।
-मूर्ति बनाने के लिए आप थाली और चम्मच का इस्तेमाल करें।
-मूर्ति का बेस बनाने के लिए किसी ऊंचे साइड वाली थाली लेकर उसमे नारियल का तेल लगा लें। जिससे कि मिट्टी आसानी से बाहर निकल जाए। मिट्टी को डालकर ढांचा तैयार कर लें। फिर इसे बाहर निकालकर टूथपिक की मदद से साइड पर कमल जैसे आकार दें।
-बप्पा की मूर्ति के पैर बनाने के लिए बड़े आकार के सूप वाले चम्मचों का इस्तेमाल करें।
-साथ ही छोटे चम्मचों की मदद से हाथ बनाएं।
-गणपति बप्पा का शरीर बनाने के लिए आप गिलास को लेकर उसमे नारियल का तेल लगाएं। उसमे मिट्टी को डालें और सेट हो जाने पर चम्मच गड़ाकर बाहर निकाल लें।
-जब भी मूर्ति पर गर्दन लगाएं तो टूथपिक की मदद से शरीर और गर्दन को आपस में जोड़ दें। इससे गर्दन गिरेगी नहीं।
-इसके साथ ही मूर्ति के पीछे की तरफ मिट्टी को हाथों पर लेकर एक लेयर लगाते चलें। जिससे कि मूर्ति टूटे या चिटके नहीं और खंडित ना हो।
-मूर्ति को चिकना करने के लिए हाथों में नारियल का तेल इस्तेमाल करें।
-इसी तरह से आप सूड़ और भगवान की पगड़ी बना सकती हैं। साथ ही टूथपिक की मदद से उनके ऊपर सजावट की चीजों को डिफाइन करें।
-मूर्ति को सजाने के लिए आप साबुदाना, चावल से गहने बनाएं। साथ ही मूर्ति को रंगना चाहती हैं तो ऑरेंज वाले सिंदूर को तेल में मिक्स कर उससे मूर्ति को रंगे। बस बनकर तैयार हो जाएगी गणपति बप्पा की मूर्ति। जिसे मंदिर में रखकर पूजा करें और विसर्जन भी आसानी से घर में ही कर सकेंगे।
-आपके पास अगर मिट्टी नही है तो गेंहू के आटे को गूंथकर उससे भी इन स्टेप की मदद से गणपति बप्पा की मूर्ति बन सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।