अनंत अंबानी की शादी में परोसे गए थे इन शहरों के लोकल फूड
Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी की वेडिंग में केवल विदेशी ही नहीं बल्कि पूरे भारत के इन शहरों के लोकल फूड्स को भी परोसा गया था। इन रेस्टोरेंट्स ने शेयर किया वीडियो।
अनंत अंबानी की शादी के सारे फंक्शन खत्म हो चुके हैं। लेकिन अभी भी इस ग्रैंड वेडिंग की डिटेल्स सामने आ रही हैं। कई सारे इंफ्लूएंसर्स ने इस शादी से जुड़ी डिटेल्स को शेयर किया है। अब शादी की बात चली हो और खाने की बात ना की जाए तो बेकार है। ऐसे में अंबानी की शादी से भी खाने की डिटेल सामने आ गई है। केवल बनारसी चाट ही नहीं अंबानी की शादी में विदेशी डिशेज के साथ भारत के इन शहरों की लोकल डिशेज को भी परोसा गया था।
काशी चाट भंडार, वाराणसी
बनारस की मशहूर काशी चाट भंडार के यहां नीता अंबानी ने चाट का लुत्फ उठाया और वो इसके स्वाद की फैन हो गईं और शादी का इनविटेशन भी दे दिया। अनंत अंबानी की शादी में काशी चाट भंडार की टमाटर चाट, चना कटोरी, पालक चाट, टिक्की और कुल्फी का स्वाद मौजूद था।
बेंगलुरू का स्वाद
बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे का स्वाद भी अनंत की शादी में परोसा गया था। कोकोनट पूरन पोली, पेसराट्टू डोसा, थट्टे इडली, बोंडा सूप और फिल्टर कॉफी।
कोलकाता का फेमस गोकुल गॉर्मेट
मिठाईयों की इस मशहूर शॉप अंबानी की शादी में मौजूद थी। जिसमे रबड़ी, गुलाब जामुन, मखा गुरेर संदेश, रसगुल्ला और दूसरे कई सारी फ्यूजन मिठाई मौजूद थी।
इंदौर का जेएमबी केंटरिंग
इंदौर के इस मशहूर रेस्टोरेंट ने अनंत अंबानी की शादी का वीडियो शेयर कर बताया है कि शादी में गराड़ू चाट, स्वीट पोटैटो चाट, भुट्टे का कीस, छोले टिक्की, पानी पूरी, मूंगलेट और सैफ्रॉन क्रीम वड़ा मैन्यू में शामिल था।
बनारस का पान
अनंत अंबानी के इस ग्रैंड वेडिंग में बनारसी रामचंद्र चौरसिया ताम्बूल भंडार का पान भी परोसा गया। कई वैराइटी के पान का लुत्फ मेहमानों ने उठाया था।
गोवा का कैवाटिना
शेफ अविनाश मार्टिन के रेस्टोरेंट कैवाटिना की गोअन डिशेज का टेस्ट भी अनंत अंबानी की शादी में परोसा गया था।
वाराणसी का क्षीर सागर
नीता अंबानी को बनारस का टेस्ट खूब भाया था। तभी तो चाट और पान के साथ वाराणसी के क्षीर सागर के लाल पेड़े, तिरंगा बर्फी, मलाई गिलोरी, मलाई बर्फी, बनारसी लड्डू, खीर कदम, खोया केसर बर्फी, काजू संगम, अजीर खसखस और चंद्रकला मिठाईयां मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।