Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाFathers Day 2024 Special 4 Dishes Your father will Love And Demand to Eat again

Father’s Day 2024: पापा के लिए आप भी बना सकते हैं ये स्पेशल डिशेज, बार-बार करेंगे खाने की डिमांड

  • Father's Day 2024 Special Recipe: फादर्स डे 16 जून को मनाया जाएगा। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पिता के लिए कुछ खाना पका सकते हैं। यहां देखिए कुछ खास डिशेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 June 2024 05:13 PM
share Share

16 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। किसी भी दिन खास बनाने के लिए थोड़ा बहुत सेलिब्रेशन जरूरी होता है। इस मौके को भी खास बनाना चाहते हैं तो खुद किचन में जा कर अपने पापा के लिए कुछ स्पेशल तैयार करें। यहां कुछ ऐसी डिशेज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप आसानी से तैयार कर सकते हैं। ये वाकई में आपके सेलिब्रेशन को खास बना देंगी।

ड्राई चिली पनीर

पनीर से अलग-अलग डिशेज तैयार की जा सकती हैं। ये स्वाद में जबरदस्त होती हैं और पौषक तत्वों से पूर्ण होती है। इसे खाने के ढेरों फायदे हैं। फादर्स डे के दिन अपने पापा के लिए आप ड्राई चिली पनीर बनाकर तैयार कर सकते हैं। प्याज और रंगीन शिमला मिर्च डालकर इसे तैयार किया जाता है। इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए पनीर के क्यूब्स को पहले चावल आटे के घोल में डालें और फिर फ्राई कर लें।

तवा पुलाव

फादर्स डे पर आप अपने पापा के लिए तवा पुलाव भी बना सकते हैं। इस खूब सारी सब्जी और मसालों के साथ तैयार किया जाता है। अगर आपके पापा चटपटा खाने के शौकीन हैं तो उनको ये जरूर पसंद आएगा। पुलाव में जबरदस्त स्वाद चाहिए तो जब सब्जियां सिक जाएं तो इसमें थोड़ा दही मिला दें।

हरा भरा कबाब

हरी मटर और पालक से आप इन कबाब को बना सकते हैं। ये भी एक हेल्दी और टेस्टी डिश है। इसे आप फटाफट बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसकी सजावट करने के लिए काजू जरूर लगाएं।

फ्राइड इडली

अगर आप पहली बार कुछ बना रहे हैं तो फ्राइड इडली बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए इडली को मीडियम आकार के टुकड़ों में काटके। प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और कुछ मसालों के साथ फ्राई कर लें। अच्छे स्वाद के लिए इसमें कड़ी पत्ता और मूंगफली के दाने भी डालें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें