घर में किस तरह के कपड़े पहनकर दिखा जा सकता है स्टाइलिश
Style Tips: घर के कपड़ों में कैसे स्टाइलिश दिखा जाए अगर आप भी सोचती हैं तो जान लें किन कपड़ों में कंफर्ट और स्टाइल दोनों मिलेगा।
घर में सज-धज कर रहना काफी सारी महिलाओं को अजीब लगता होगा। लेकिन अगर आप होममेकर है तो जरूरी है कि खुद पर ध्यान दें। ऐसा करने से ना केवल आप खुद को शीशे में देखना पसंद करेंगी बल्कि ज्यादा एनर्जेटिक और फ्रेश फील करेंगी। अब बात आती है कि घर में कैसे कपड़े पहनें कि कम एफर्ट में भी आप स्टाइलिश दिखे। तो आप इन कपड़ों को चुन सकती हैं। जो आसानी से कंफर्टे के साथ स्टाइलिश दिखने में मदद करेगा।
को-आर्ट सेट
को-आर्ट सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं और सबसे ज्यादा कंफर्टेबल होता है। इसे आप घर में आराम से पहनकर स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों दिख सकती हैं। को-आर्ड सेट कई डिजाइन और पैटर्न के आते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से चुनकर रेडी हों। कॉटन और लिनेन के अलावा सर्दियों में वुलन को-आर्ड सेट भी मिलते हैं। जिसे पहनकर स्टाइलिश दिखा जा सकता है।
डिवाइडेट स्कर्ट, शॉट्स
घर में स्टाइलिश और बोल्ड लुक चाहती हैं तो डिवाइडेड स्कर्ट को पहन सकती हैं। ये ना केवल स्टाइलिश दिखता है बल्कि न्यू मैरिड लड़कियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं जो घर में वेस्टर्न कपड़ों में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। किसी भी कंफर्टेबल टीशर्ट या टॉप के साथ इसे मैच किया जा सकता है।
मैक्सी ड्रेसेज
मैक्सी ड्रेसेज भी घर में काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखती हैं। लांग, शार्ट लेंथ के अलावा कई सारी डिजाइन में भी ड्रेसेज मिलती हैं। जिसे पहना जा सकता है।
सर्दियों में पहनें वुलन कुर्ता
ठंड में ऐसा क्या पहनें जिससे स्टाइलिश दिखें क्योंकि कई लेयर के स्वेटर और जैकेट पसंद नहीं आते। तो आप वुलन कुर्ता को वॉर्डरोब में रखें। इन्हें पैंट्स या फिर चूड़ीदार वुलन पायजामे के साथ पेयर करें। थर्मल वियर के साथ वुलन कुर्ता ठंड से बचाने के साथ ही स्टाइलिश दिखने में भी मदद करेगा। साथ में शॉल को अलग-अलग तरह से ड्रैप करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।