वर्कप्लेस के लिए बदलें पहनावे का सलीका, एक्सपर्ट से जानें क्या है पावर ड्रेसिंग और इसे कैसे अपनाएं
- अगर आप भी इस बात से परेशान हो चुकी हैं कि ऑफिस में कोई आपको गंभीरता से नहीं लेता तो अपने कामकाज के तरीके को बेहतर बनाने के साथ-साथ पहनावे का सलीका भी बदलें। क्या है पावर ड्रेसिंग और कैसे इसे अपनाएं, बता रही हैं स्वाति गौड़

कहते हैं कि किसी व्यक्ति के पहनावे से उसके मिजाज बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है यानी आपके कपड़े आपके व्यक्तित्व का आईना होते हैं। रोजमर्रा के जीवन में आप अपनी पसंद के अनुसार कुछ भी पहन सकती हैं, लेकिन जब बात घर से बाहर निकलने की आती है तो अपने कपड़ों पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है। ऑफिस वियर चुनते समय यह बात ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि दफ्तर में प्रोफेशनल लुक ना केवल आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है बल्कि आपको ज्यादा विश्वसनीय और क्षमतावान दिखाने में भी मदद करता है। इसलिए एक्सपर्ट कामकाजी महिलाओं को पावर ड्र्रेंसग के अनुसार अपना वॉर्डरोब तैयार करने की सलाह देते हैं ताकि आप अपने कार्यस्थल पर सबसे अलग और प्रभावशाली दिखें।
पावर ड्रेसिंग का महत्व
कहते हैं कि किसी व्यक्ति के बोलने से पहले उसके कपड़े संवाद करते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो किसी से मिलने पर उसकी वेशभूषा और हाव-भाव उस व्यक्ति के बारे में राय बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यदि आप आकर्षक या सलीकेदार कपड़े नहीं पहनती हैं तो आपको आलसी, दब्बू या कम आत्मविश्वास वाला भी समझा जा सकता है। इसके विपरीत ढंग से तैयार होने और सलीकेदार कपड़े पहनने से आप सामने वाले पर अपना बेहतर प्रभाव छोड़ पाती हैं। इसलिए अपना ऑफिस वॉर्डरोब तैयार करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें:
र्फिंटग पर दें ध्यान
रेडीमेड कपड़ों की उपलब्धता ने कपड़ों की खरीदारी को बेहद सरल बना दिया है और ऑनलाइन शर्ॉंपग से तो आप घर बैठे ही अपना पूरा वॉर्डरोब तैयार कर सकती हैं। लेकिन क्या ये रेडीमेड कपड़े वास्तव में आपकी र्फिंटग के ही होते हैं? असल में इन कपड़ों को स्टैंडर्ड साइज के अनुसार तैयार किया जाता है, इसलिए इनकी र्फिंटग भी भिन्न-भिन्न बॉडी टाइप पर अलग-अलग ही लुक देती है। इसकी बजाय बेहतर होगा कि ऑफिस के कपड़े आप अपने नाप के अनुसार सिलवाकर तैयार करवाएं। इससे ना केवल उनकी र्फिंटग बेहतर आएगी बल्कि आप अपनी इच्छानुसार बढ़िया क्वालिटी का फैब्रिक चुनकर अपने मनपसंद डिजाइन में कपड़े तैयार करवा सकती हैं।
एक्सेसरीज हैं महत्वपूर्ण
आकर्षक लुक पाने में कपड़ों के साथ-साथ र्मैंचग एक्सेसरीज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। लेकिन ऑफिस वॉर्डरोब पूरी तरह फॉर्मल होता है, जिसमें एक्सेसरीज की बहुत ज्यादा गुंजाइश नहीं होती है। पर, चिंता की बात नहीं है क्योंकि अपने फॉर्मल वियर ऑउटफिट के साथ आप एक स्टेटमेंट हैंड बैग की मदद से भी अपने लुक को निखार सकती हैं। इसी प्रकार गले में पतली चेन और उसी से मेल खाते छोटे-छोटे ईयर रिंग्स बहुत आकर्षक लगेंगे। बड़े ज्वेलरी ब्रांड्स में ऑफिस वियर ज्वेलरी का सेक्शन अलग से होता है, जहां से आप अपने हिसाब से आभूषण चुन सकती हैं।
समझें रंगों का गणित
आप किस तरह के रंग पसंद करती हैं, इस बात का प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है क्योंकि हर रंग के मायने अलग होते हैं। मसलन नारंगी और लाल जैसे रंग शादी-ब्याह जैसे समारोह में तो जंचते हैं, लेकिन दफ्तर में अटपटे लग सकते हैं। ऑफिस वियर में न्यूट्रल रंगों का ही चुनाव करना चाहिए ताकि आपका व्यक्तित्व पूरी तरह प्रोफेशनल लगे। नेवी ब्लू एक ऐसा फॉर्मल रंग माना जाता है जो भरोसे और निष्ठा का प्रतीक है। इसलिए औपचारिक र्मींटग में इस रंग के कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। आप अपने वॉर्डरोब में ब्लैक या ग्रे कलर भी शामिल कर सकती हैं क्योंकि ये रंग शक्ति और अधिकार दर्शाते हैं। साथ ही इनसे आत्मविश्वास भी झलकता है। यदि आपको हल्के रंग पसंद हैं तो हल्के गुलाबी, पाउडर ब्लू, सेज और लाइम येलो जैसे पेस्टल शेड्स चुने जा सकते हैं।
बॉडी लैंग्वेज हो सही
कपड़े चाहे जितने भी अच्छे पहन लिए जाएं, यदि उन्हें पहनकर आपमें आत्मविश्वासी की कमी नजरआती है तो सारी मेहनत बेकार है। इसलिए अपने खड़े होने, चलने और बोलने के तरीके सहित सभी हाव-भाव पर पूरा ध्यान दें, तभी आप सभी अलग नजर आएंगी। हमेशा मुस्कुराते हुए लोगों से मिलें। इससे लोग सहज होकर आपसे बात कर पाएंगे। किसी से बात करते समय अपने फोन में या इधर-उधर देखने की बजाय सामने वाले की आंखों में देखकर बात करें। इससे सामने वाले को भरोसा होगा कि आप पूरी तल्लीनता के साथ उसकी बात सुन रही हैं। चलते, बैठते या खड़े होते समय अपनी कमर और कंधे बिल्कुल सीधे रखें। कमर सीधी रखना आपकी सर्तकता दर्शाता है। बात करते समय बार-बार अपने मुंह या बालों को ना छुएं। यह आत्मविश्वास की कमी का परिचायक है।
ना भूलें शिष्टाचार
दूसरों को सम्मान देना और अच्छी तरह पेश आना शिष्टाचार संबंधी कुछ ऐसे सामान्य नियम हैं, जो सभी को निभाने चाहिए। याद रखिए, लोग सब कुछ भूल सकते हैं लेकिन किसी का व्यवहार हमेशा याद रहता है। इसलिए हमेशा शिष्ट तरीके से ही सबसे पेश आएं क्योंकि आपकी यह आदत आपके व्यक्तित्व को निखारने में बहुत मदद करती है। धन्यवाद और प्लीज कहने की आदत डालें, साथ ही गलती हो जाने पर निसंकोच माफी मांगना भी सीखें। दूसरों की तारीफ करने में कंजूसी ना करें। हम सभी अपने जीवन में अलग-अलग तरह की चुनौतियों से जूझते हैं, इसलिए सबसे सम्मानपूर्वक बात करें।
(इमेज कंसल्टेट प्रीति शाह से बातचीत पर आधारित)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।