Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनwhat is boob tape know how to remove without pain and use body tape

बैकलेस से लेकर लो नेकलाइन तक सबकुछ पहनना आसान बना देता है बूब टेप, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Boob Tape Use: बैकलेस और लो नेकलाइन जैसी स्टाइलिश ड्रेस पहनने का शौक है तो जरूर जानें कैसे होता है बूब टेप या बॉडी टेप का इस्तेमाल। साथ ही रिमूव करने का सही तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 08:34 AM
share Share

बूब टेप के बारे में काफी सारी महिलाओं ने सुना होगा, वहीं कुछ नहीं भी जानती होंगी। लेकिन जो महिलाएं फैशनेबल कपड़े पहनती हैं, ये उनके लिए बड़े काम की चीज है। जिससे वो ब्रा और स्ट्रैप को छिपाने जैसे झंझट से फ्री रहती हैं। वहीं उनके ब्रेस्ट भी फिक्स रहते हैं। जी हां, बूब टेप ब्रेस्ट का एक टेप है जिसे लोग ब्रा के रिप्लेसमेंट में पहनते हैं। कई बार ड्रेस की नेकलाइन ऐसी होती है, जिसमे ब्रा दिखने के पूरे चांस रहते हैं और असहज दिखने का डर रहता है। ऐसे में बूब टेप काफी ज्यादा मदद करती है। जानें क्या है बूब टेप और कैसे करें इस्तेमाल।

क्या होता है बूब टेप

बूब टेप ब्रेस्ट को ढंकने वाला टेप है, जो कॉटन और स्पेंडेक्स से बना होता है। वहीं इसमे लगा गोंद हाइपोएलर्जनिक, सॉफ्ट और कंफर्टेबल होता है। जो स्किन के साथ आसानी से चिपक जाता है। बस इसे निकालते वक्त थोड़ी सावधानी की जरूरत होती है।

हर नेकलाइन के साथ फिट बैठ जाता है बूब टेप

डीप, ब्रॉड या फिर स्ट्रैपलेस कैसी भी नेकलाइन हो बूब टेप लगाकर आप कॉन्फिडेंट फील कर सकती हैं। क्योंकि ये ब्रा की कमी को पूरा करता है और ब्रेस्ट को पूरी तरह से सपोर्ट भी करता है। अगर आप बैकलेस ड्रेस पहन रही हैं तो फ्रंट में टेप को नीचे से ऊपर की तरफ खींचकर लगाएं। दोनों ब्रेस्ट पर टेप को ऐसे ही फिक्स करें और आराम से बैकलेस या लो नेकलाइन वाली ड्रेसेज, ब्लाउज पहनें। यहां तक कि टीशर्ट में सीमलेस लुक पाने के लिए भी बूब टेप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

निप्पल कवर लगाएं

पहली बार बूब टेप इस्तेमाल कर रही हैं तो निप्पल कवर से जरूर कवर कर लें। इससे आपको आसानी होगी।

कैसे निकालें बूब टेप

बूब टेप को निकालने के लिए पानी लगाने की गलती भूलकर भी ना करें क्योंकि इसे वाटरप्रूफ और पसीना से बचाने वाला बनाया जाता है। इसलिए जैसे ही आप इसमे पानी लगाएंगी तो ये और भी ज्यादा गीला और चिपचिपा हो जाएगा। बूब टेप को हटाने के लिए बस थोड़ा सा तेल लगाने की जरूरत होती है। फिर ये सारा टेप आसानी से निकल जाता है।

रखें स्किन एलर्जी का ध्यान

आजकल मार्केट में काफी सारे कंपनी के प्रोडक्ट आने लगे हैं। इसलिए हमेशा पैच टेस्ट करके जरूर देखें और अच्छे क्वालिटी के बूब टेप ही खरीदें। जिससे स्किन में रैशेज जैसी समस्या ना हो जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें