Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनuseful fashion tips to look stylish in budget know how to mix n match clothes for perfect look

कपड़ों पर ज्यादा खर्च करने की बजाय इस तरह से करें स्टाइलिंग, मिक्स एंड मैच से मिलेगा परफेक्ट लुक

आपका वॉर्डरोब कपड़ों से चाहे कितना भी भरा हुआ क्यों न हो, पर तय है कि आप भी अपने कपड़ों को कई बार पहनती ही होंगी। पर, क्या आपको एक ही कपड़े की स्टाइलिंग अलग-अलग तरीके से करनी आती है? कैसे इस काम में करें महारत हासिल, बता रही हैं तमन्ना त्रिपाठी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 08:25 AM
share Share

ब्रिटेन की भावी महारानी केट मिडलटन के बहुत से गुणों में एक बात जो दुनिया भर में लोगों का ध्यान आकर्षित करती है, वह है बेझिझक होकर अपने कपड़ों को दोबारा पहनने की उनकी आदत। और वो ऐसा सिर्फ छोटे मौकों पर ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े मौकों पर भी करती हैं। पर, अधिकांश महिलाएं इस मामले में इतनी साहसी नहीं हैं। ब्रिटेन में 2700 कामकाजी लोगों पर किए गए सर्वे में 49 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि ऑफिस में एक तरह के कपड़े बार-बार पहनने में वो असहज महसूस करती हैं। महिलाओं पर इस दबाव को बढ़ाने में सोशल मीडिया की भी अहम भूमिका रही है। सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग मौकों पर एक ही कपड़े पहनकर उसकी तस्वीर पोस्ट करने से लोग कतराते हैं। पूरी दुनिया इस बात का दबाव महिलाओं पर बना रही है कि अपने पसंदीदा कपड़े को भी वह बार-बार नहीं पहन सकती है। पर, आप इस दबाव से खुद को मुक्त रख सकती हैं। इसके लिए आपको न सिर्फ दुनिया की राय से खुद को बेफिक्र रखने की जरूरत है बल्कि एक ही कपड़े को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करने का तरीका भी सीखना है। कैसे कपड़ों की बेहतर स्टाइलिंग से उसे बार-बार अलग-अलग तरीके से पहनें, आइए जानें:

इन पर कीजिए ज्यादा खर्च

तरह-तरह की ड्रेस पर ज्यादा पैसे खर्च करने से बेहतर है कि अपने वॉर्डरोब में कई तरह के स्कर्ट, टॉप, जैकेट और पैंट आदि को शामिल किया जाए। इन्हें मिक्स एंड मैच करके पहनना न सिर्फ आसान होता है बल्कि हर बार एक नया लुक भी तैयार किया जा सकता है। किसी एक ड्रेस, आउटफिट या फिर जंप सूट आदि की तुलना में इन्हें बार-बार पहनना भी आसान होता है। ऐसे ही बोल्ड प्रिंट या बहुत आकर्षक डिजाइन वाले कपड़े लोगों की नजर में तुरंत आ जाते हैं और याद भी रहते हैं, वहीं बेसिक कपड़ों को अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ बार-बार पहनना आसान होता है।

एक्सेसरीज की लीजिए मदद

अपने वॉर्डरोब में सिर्फ कपड़ों के मामले में ही नहीं बल्कि एक्सेसरीज के मामले में भी विविधता लाएं। स्टेटमेंट नेकलेस, रंग-बिरंगी चूड़ियां, हैंडबैग, आकर्षक डिजाइन वाले इयररिंग या फिर फुटवियर के अलग-अलग डिजाइन को वॉर्डरोब में शामिल करें। इन एक्सेसरीज की मदद से आप एक ही कपड़े को कई अलग तरह से स्टाइल कर पाएंगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप अपने कपड़े रिपीट कर रही हैं।

लेयरिंग का सहारा

वॉर्डरोब में पहले से मौजूद कपड़ों को आप सही लेयरिंग की मदद से एक बिल्कुल नया लुक दे सकती हैं। प्लेन टी-शर्ट को एक बार पहन चुकी हैं, तो अगली बार उसके ऊपर क्रॉप टॉप पहन लें। ऐसे ही किसी ड्रेस के ऊपर एक आकर्षक-सा टॉप पहनकर आप उसे स्कर्ट का लुक दे सकती हैं। ड्रेस के साथ खूबसूरत बेल्ट बांधकर आप उस ड्रेस को एक बिल्कुल नया अंदाज दे सकती हैं। टी-शर्ट या टॉप के ऊपर स्लीवलेस ड्रेस पहनें या फिर शॉर्ट कुर्ते को लेगिंग की जगह शॉट्र्स के साथ पहनें। आप इस तरह के ढेर सारे एक्सपेरिमेंट करके आकर्षक नजर आ सकती हैं।

जैकेट का जादू

किसी भी पुराने कपड़े या ड्रेस को नया लुक देने का सबसे आसान तरीका है, उसके साथ जैकेट पहनना। अपने वॉर्डरोब में अलग-अलग स्टाइल के एक-दो जैकेट को जरूर रखें। कभी जंपसूट के साथ तो कभी कॉटन के वन-पीस ड्रेस के साथ इस जैकेट को पहनकर देखिए। हर बार आपको एक नया लुक मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें