Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना का लहंगा से लेकर ब्लाउज है परफेक्ट, ऐसे होंगी तैयार तो दिखेंगी अट्रैक्टिव

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है। जिसमे वो काले रंग के लहंगे और सिंपल लुक में काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं। लड़कियां रश्मिका के लुक से टिप्स ले सकती हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 01:44 PM
share Share
Follow Us on

रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग उनकी क्यूटनेस की दीवानी है। स्टाइल से लेकर उनका अंदाज सबकुछ फैंस का दिल चुरा लेता है। लेटेस्ट फोटोशूट में रश्मिका ने देसी लुक में पोज दिए हैं। ब्लैक लांग स्कर्ट और ब्लाउज में रेडी रश्मिका का लुक गर्ल्स के लिए परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन है। जिसे देखकर लड़कियां जरूर वेडिंग से लेकर फेस्टिव सीजन के लिए टिप्स ले सकती हैं।

ब्लैक लहंगे में दिख रहीं कमाल

रश्मिका मंदाना ऑर्गेंजा ब्लैक स्कर्ट को कैरी किया है। जिसके साथ विंटेज ब्लाउज और दुपट्टा परफेक्ट दिख रहा है। हैंडवोवेन स्कर्ट पर गोल्डन फ्लोरल मोटिफ्स बने हैं। वहीं दुपट्टा भी ब्लैक एंड गोल्ड कलर की कॉम्बिनेशन वाला है। जिसके साथ पेयर ब्लाउज की डिजाइन काफी क्यूट है।

बैकलेस ब्लाउज की डिजाइन है परफेक्ट

लड़कियां अगर लहंगे के साथ किस डिजाइन का ब्लाउज बनवाएं जैसी प्रॉब्लम से जूझती हैं। तो रश्मिका मंदाना का ये ब्लैक ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट स्टाइल गोल दे रहा है। लांग स्लीवलेस और स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ बैक पर बैकलेस डिजाइन इसे बोल्ड एंड क्यूट लुक दे रहा है। वहीं ब्लाउड पर लगे गोल्डन टैसल इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहे हैं।

ज्वैलरी से लेकर हेयरस्टाइल दिखी सिंपल

ब्लैक एंड गोल्ड कलर के लहंगे को हाईलाइट करने के लिए नेकपीस से लेकर ईयररिंग्स को मिनिमल रखा गया है। कानों में सिल्वर ईयरकफ फंकी लुक दे रहे हैं। वहीं स्लीक सेंटर पार्टेड स्ट्रेट हेयर लुक को सिंपल बना रहे हैं।

लड़कियां ले सकती हैं टिप्स

सिबलिंग्स की शादी में हटके लुक चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना की तरह बैकलेस डिजाइन के ब्लाउज को लहंके के साथ बनवाकर इस तरह से रेडी हो सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें