Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनtrendy hairstyles from b town actresses in anant ambani radhika wedding

अनंत-राधिका की वेडिंग में एक्ट्रेसेज की हेयरस्टाइल दिखी खास, आप भी कर सकती हैं ट्राई

Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग में कई सारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की हेयरस्टाइल ने इंप्रेस किया। जिसे आप भी आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 12:57 PM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कपड़ों से लेकर ज्वैलरी का गजब कलेक्शन देखने को मिला। लेकिन साथ ही दिखी गॉर्जियस हेयरस्टाइल। सिंपल, वेवी कर्ली बालों को छोड़ ज्यादातर हसीनाएं बन और चोटी में रेडी दिखीं। तो अगर आप भी शादी में तैयार होने वाली हैं तो इन खूबसूरत हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

अनंत राधिका की वेडिंग में एक्ट्रेसेज के ट्रेंडी हेयरस्टाइल

जाह्नवी कपूर की चोटी

बाल अगर लंबे हैं तो जाह्नवी कपूर की तरह लहंगे के साथ चोटी बनाकर रेडी हो सकती हैं। बालों को हल्का सा कर्ल कर उन बालों को फ्रंट पार्टीशन में डालकर चोटी पूरा नीचे तक बनाएं और फिर गोल्डन गोटे से सजाएं। इस तरह की चोटी में मांगटीका और ईयरसपोर्टर दोनों को फिक्स करना आसान होगा और लुक भी खूबसूरत दिखेगा।

साउथ इंडियन स्टाइल चोटी

शरवरी वाघ की तरह बालों में मेसी चोटी बनाकर उसमे जाडा का साउथ इंडियन स्टाइल की एक्सेसरीज को फिक्स करें। फ्रंट से सेंटर पार्टिशन करके बालों को सेट करें। ये काफी खूबसूरत लुक देगा।

अनंत राधिका की वेडिंग में एक्ट्रेसेज के ट्रेंडी हेयरस्टाइल

अनन्या पांडे की तरह स्लीक लुक

बालों को स्ट्रेटनर से बिल्कुल स्ट्रेट कर लें और फिर हाफ बालों को पिन की मदद से टक करें। या फिर शनाया कपूर की तरह बालों को कर्ल कर उसमे हाफ बालों को लेकर गजरा लगाएं।

बन दिखेगा खूबसूरत

बन का फैशन कभी आउट नहीं होता। मिड हाई रेंज पर बन बनाएं और जान्हवी कपूर की तरह कलरफुल फूलों से सजाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें