सर्दियों का फैशनबल साथी है टर्टल नेक स्वेटर, इस तरह करेंगी स्टाइल तो मिलेगा परफेक्ट लुक
सर्दी के फैशन की बातें टर्टलनेक स्वेटर के बिना अधूरी हैं। यह न सिर्फ ठंड से बचाता है बल्कि फैशनेबल भी दिखाता है। कैसे करें इस स्वेटर की स्टाइलिंग ताकि हर मौके पर आप दिखें शानदार, बता रही हैं भावना सिंघल
ठंड से बचना और साथ में स्टाइलिश भी दिखना आसान काम नहीं है। पर, इस मुश्किल काम को आप टर्टलनेक स्वेटर की मदद से आसान बना सकती हैं। टर्टलनेक न सिर्फ तरह-तरह के रंग और पैटर्न में बाजार में उपलब्ध है बल्कि इसकी मदद से आप वेस्टर्न वियर से लेकर पारंपरिक भारतीय परिधान की भी स्टाइलिंग कर सकती हैं।
लेर्यंरग का साथी
ठंड के मौसम में कपड़ों की कितनी भी परत क्यों न पहन लें, वह पर्याप्त नहीं होता। अगर आप यह लेयरिंग स्टाइल के साथ करना चाहती हैं,तो इस काम में टर्टलनेक की मदद लें। शर्ट या टॉप के नीचे अपने आउटफिट से मेल खाता टर्टलनेक स्वेटर पहनें। गर्माहट भी बनी रहेगी और स्वेटर के नीचे आपका कपड़ा भी नहीं छुपेगा। अगर कोई डीप नेक वाला स्वेटर है, तो उसे भी आप टर्टलनेक स्वेटर के ऊपर आराम से पहन सकती हैं।
बेखौफ पहनिए गर्मी के कपड़े
यों तो हम सब साल के आठ महीने गर्मी के कपड़े पहनते हैं। पर, ठंड के मौसम में भी कभी-कभार गर्मी के खूबसूरत रंग व पैटर्न वाले ड्रेस पहनने के लिए मन मचल उठता है। इस चाहत को आप टर्टलनेक स्वेटर की मदद से इस मौसम में भी पूरा कर सकती हैं। सबसे पहले थर्मल वियर पहनें, उसके ऊपर ड्रेस से मेल खाता टर्टलनेक स्वेटर और फिर अपना पसंदीदा ड्रेस। आप न सिर्फ इस लुक में आकर्षक दिखेंगी बल्कि ठंड की चिंता करने की भी आपको जरूरत नहीं पड़ेगी।
साड़ी पहनिए शान से
ठंड का मौसम अपने साथ शादियों का सीजन भी लेकर आता है। शादियां यानी पारंपरिक कपड़े पहनने का परफेक्ट मौका। पर, सर्दी का क्या बंदोबस्त किया जाए? इस समस्या का हल भी इस स्वेटर में छुपा है, खासतौर से यदि आप साड़ी या लहंगा पहनने की योजना बना रही हैं। ब्लाउज की जगह टर्टलनेक स्वेट पहनिए और दिखिए एकदम स्टाइलिश।
फॉर्मल वियर का साथी
अगर आप कामकाजी महिला हैं, तो आप इस स्वेटर को अपने फॉर्मल वियर का हिस्सा भी बना सकती हैं। ब्लेजर के नीचे टर्टलनेक स्वेटर पहनकर देखिए, आपका पूरा लुक बदल जाएगा।
शानदार कैजुअल लुक के लिए
अगर आपको कैजुअल लुक पसंद है तो जींस और बूट्स के साथ यह स्वेटर पहनें। लुक को थोड़ा और बेहतर बनाने के लिए इस स्वेटर के साथ प्लेन या फिर कोई आकर्षक पैटर्न वाला मफलर लें। अगर आपको मफलर पसंद नहीं है, तो आप इस स्वेटर के साथ नेकलेस या फिर दो-तीन चेन की लेयर भी पहन सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।