Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनTips to get ready in Traditional Maharashtrian look for Ganesh Chaturthi

बप्पा के स्वागत के लिए खास महाराष्ट्रीयन लुक में हों तैयार, जानिए नौवारी साड़ी पहनने से लेकर मेकअप और हेयरस्टाइल टिप्स

  • गणेश चतुर्थी में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में त्यौहार की काफी तैयारियां हो चुकी होंगी। अगर आपके अभी तक डिसाइड नहीं किया है कि आप बप्पा के स्वागत में कैसे तैयार होने वाली हैं तो आज हम आपके लिए महाराष्ट्रीयन लुक में तैयार होने की कंप्लीट गाइड लेकर आए हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 08:59 AM
share Share

सालभर के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बप्पा के आने का इंतजार खत्म हुआ। इस साल सितंबर की 7 तारीख को होने वाले बप्पा के स्वागत की तैयारियों में लोग अभी से जुट गए हैं। वैसे तो पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम मची रहती है लेकिन इसका असली रंग तो महाराष्ट्र में देखने को मिलता है। हर गली मोहल्ले में सज-धज कर लोग बप्पा का स्वागत करते नजर आते हैं। अब आप देश के किसी भी हिस्से में रहती हों बप्पा के स्वागत के लिए सजना-संवरना तो बनता है। तो क्यों ना इस साल महाराष्ट्रीयन लुक में ही गणपति बप्पा का स्वागत किया जाए। तो चलिए आज जानते हैं नौवारी साड़ी पहनने से लेकर मेकअप और हेयरस्टाईल टिप्स, जो आपको एकदम मराठी लुक देंगे।

इस तरह पहनें नौवारी साड़ी

महाराष्ट्रीयन लुक में नौवारी साड़ी का खास महत्व है या यूं कहें कि इसके बिना यह लुक एकदम अधूरा है। नौवारी साड़ी अन्य साड़ियों की तुलना में काफी लंबी होती है। इसकी लंबाई लगभग 9 फिट होती है। इसे पहनने का स्टाइल भी बिल्कुल अलग होता है। तो चलिए इसे बांधने का आसान तरीका जानते हैं।

नौवारी साड़ी पहनने के लिए सबसे पहले साड़ी को लंबाई की तरफ से बराबर हिस्सों में बांट लें। अब कमर की तरफ से आधे हिस्से को लेफ्ट में, और आधे हिस्से को राइट साइड में रखते हुए आगे की तरफ लाएं। अब दोनों तरफ से साड़ी का थोड़ा हिस्सा पकड़कर अच्छे से बांध लें। राइट साइड में साड़ी को पैरों के बीच से निकालें, फिर इससे प्लीट्स बनाते हुए साड़ी का पल्लू बनाएं और लेफ्ट शोल्डर पर टक कर दें। अब लेफ्ट साइड वाली साड़ी को भी पैरों के बीच से निकालें। इसके बाद इसमें चौड़ाई की तरफ से इस प्रकार प्लीट्स बनाएं की साड़ी का बॉर्डर ऊपर की तरफ आ जाए। अब इसे नाभि के सामने से इन करते हुए अच्छे से टक कर लें। इसके बाद साड़ी के एक्स्ट्रा बचे पार्ट की प्लीट्स करते हुए पीछे की तरफ से टग कर दें। इस तरह महाराष्ट्रीयन लुक में नौवारी साड़ी बंध जाएगी।

गोल्ड ज्वैलरी से मिलेगा एकदम ट्रेडिशनल लुक

ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक के लिए गोल्ड ज्वैलरी पहनना बेस्ट है। नौवारी साड़ी के साथ ये काफी ज्यादा सुंदर लगती है। गणेश चतुर्थी पर अपने महाराष्ट्रीयन लुक को पारंपरिक बनाने के लिए आप सोने के इयररिंग्स और नेक पीस पहन सकती हैं। अगर आपके पास लेयर्ड गोल्ड लुक वाला नेकपीस है तो वो पहनना बेस्ट रहेगा। इसके साथ इस लुक के लिए नाक में बड़ी नथ जरूर पहनें। अगर आपके पास कमरबंद है तो उसे भी जरूर पहने इससे आपका ओवरऑल लुक काफी एन्हांस हो जाएगा।

माथे पर लगाएं चांद बिंदी

माथे पर बिंदी, सौभाग्यवती महिलाओं के सौभाग्य की निशानी होती है। इसके बिना श्रृंगार अधूरा रहता है। महिलाएं अपने माथे पर अलग-अलग डिजाइन की गोल, चौकोर, अंडाकार, लंबी बिंदी लगाती हैं। लेकिन महाराष्ट्रीयन लुक में चांद के आकार की बिंदी, खूबसूरती को और बढ़ा देती है। आप अपनी रेगुलर बिंदी को इस शेप में कट कर के चांद शेप बिंदी बना सकती हैं। इसके अलावा कुमकुम की हेल्प से भी ये लुक दिया जा सकता है।

जूड़े में जरूर लगाएं गजरा

नौवारी साड़ी के साथ महाराष्ट्रीयन लुक को कंप्लीट करने के लिए जूड़ा हेयरस्टाइल बेस्ट है। एक अच्छा सा जूड़ा बनाकर बालों में गजरा लगाना बिल्कुल भी ना भूलें। ये देखने में काफी ट्रेडिशनल और सुंदर लगता है। आजकल मार्केट में फूलों वाले जूड़ा पिन भी मिलते हैं आप उन्हें भी ट्राई कर सकती हैं। अगर आपके घर के आसपास गजरा अवेलेबल नहीं है तो आप आर्टफिशियल फूलों से खुद भी गजरा तैयार कर सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें