छठ पूजा पर इन रंगों के कपड़े पहनना होता है शुभ, परफेक्ट लुक चाहिए तो जरूर ध्यान में रखें ये बातें
छठ पूजा का दिन धार्मिक रूप से जितना महत्वपूर्ण होता है, उतना ही महत्वपूर्ण होता है इस दिन के लिए अच्छे से शृंगार करना। इस खास दिन पर परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो इन बातों को जरूरी ध्यान में रखें।
दिवाली के बाद जिस त्योहार का सबसे ज्यादा इंतजार होता है, वो है छठ पर्व। खासतौर से बिहार और यूपी में तो इस त्यौहार को बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। हर त्यौहार की तरह छठ पर्व में भी घर के सभी लोग नए कपड़े पहनकर तैयार होते हैं। हालांकि इसका विशेष उत्साह घर की महिलाओं में देखने को मिलता है। पूजा के दौरान घर की महिलाएं नए कपड़े और आभूषण पहनकर तैयार होती हैं। धार्मिक रूप से भी इस पावन पर्व के दौरान सही कपड़ों का चयन करना बेहद जरूरी हो जाता है। तो चलिए आज कुछ टिप्स जानते हैं, जो आपकी छठ पूजा पर सही ढंग से रेडी होने में मदद करेंगे।
सही आउटफिट को करें सिलेक्ट
छठ पूजा एक धार्मिक पर्व है। इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और छठी माई से मंगल की कामना करती हैं। ऐसे में इस खास दिन के लिए कोई ट्रेडिशनल यानी पारंपरिक परिधान पहनना ही बेस्ट रहेगा। आप साड़ी या सूट दोनों में से किसी एक को सिलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि आउटफिट में भी सही रंगों का सिलेक्शन करना जरूरी है। छठ पर्व के लिए आप लाल, पीले, हरे और नारंगी जैसे वाइब्रेंट रंगों के कपड़े पहन सकती हैं। ये देखने में भी सुंदर लगते हैं और धार्मिक रूप से भी शुभ माने जाते हैं।
सही ज्वैलरी लगाएगी लुक में चार चांद
छठ पूजा के लिए रेडी होते समय ज्वैलरी सिलेक्शन का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। सही ज्वैलरी आपके लुक को और ज्यादा निखारने का काम करती है। छठ के लिए तैयार होते समय शादीशुदा महिलाओं को सुहाग से जुड़े सभी गहने जैसे चूड़ियां, कंगन, बिछिया, मंगलसूत्र आदि जरूर पहनने चाहिए। इसके अलावा आप अपने आउटफिट से मैचिंग ज्वैलरी भी पहन सकती हैं। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तब आप अपनी ब्राइडल ज्वैलरी से अपने लुक को और खास बना सकती हैं।
ऐसा रखें मेकअप
किसी भी लुक में चार चांद लगाने का काम सही मेकअप करता है। ऐसे में तैयार होते समय मेकअप का पूरा ध्यान रखें। आजकल लाइट मेकअप ही ट्रेंड में बना हुआ है। ऐसे में मेकअप को जितना हो सके लाइट ही रखें। चेहरे पर अपनी सही शेड का फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद कॉम्पैक्ट पाउडर, ब्लश, आईशैडो, आईलाइनर आदि एक-एक कर के लगाएं। आई मेकअप से आप अपने लुक को एक्स्ट्रा टच दे सकती हैं। इसके अलावा सुहाग से जुड़ी हुई चीजें जैसे आलता, सिंदूर, मेंहदी, आदि भी जरूर लगाएं। ये आपके लुक को और ज्यादा सुंदर बना देंगी।
बातें जिनका ध्यान रखना है बेहद जरूरी
छठ पूजा के लिए तैयार होते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे कि हमेशा कंफर्टेबल आउटफिट ही सिलेक्ट करें। ज्यादा भारी और हेवी कपड़े पहनने से बचें। इसके अलावा फुटवियर चूज करते हुए भी कंफर्ट का पूरा-पूरा ध्यान रखें। ज्यादा ऊंची हिल्स के बजाए फ्लैट फुटवियर पहनें ताकि पूजा के दौरान चलने में कोई दिक्कत ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।