Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनstyling tips for summer never wear these types of suit in office know how looks formal in kurta

ऑफिस में ऐसे कुर्ते पहनकर जाती हैं तो आज से ही छोड़ दें, जान लें सही स्टाइल टिप्स

Style Tips Who Wear Kurta In Office: गर्मियां शुरू हो रही हैं ऐसे में कॉटन के कुर्ते ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट लगते हैं। लेकिन इन सूट या कुर्ते को ऑफिस पहनकर जाते वक्त इन स्टाइल मिस्टेक को बिल्कुल ना करें। जान लें कुर्ते के साथ कैसा लुक ऑफिस में दिखेगा फॉर्मल।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
ऑफिस में ऐसे कुर्ते पहनकर जाती हैं तो आज से ही छोड़ दें, जान लें सही स्टाइल टिप्स

वैसे तो ज्यादातर ऑफिस में फॉर्मल वियर के लिए वेस्टर्न ही चलते हैं लेकिन अगर आप फॉर्मल वियर में कुर्ता पहनकर जाती हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे कि आपका ऑफिस वाला कुर्ता फॉर्मल भी दिखे और बोरिंग भी ना लगें। जान लें ऑफिस में किस तरह के कुर्ते पहनकर जाना स्टाइलिश और फॉर्मल दोनों दिखेगा। दरअसल, गर्मियां स्टार्ट हो रही हैं और ज्यादातर ऑफिस गोइंग गर्ल्स एंड वुमन कॉटन के सूट और कुर्ते की शॉपिंग के बारे में सोच रही होंगी। तो पहले जान लें किस तरह के कुर्ते ऑफिस में नहीं पहनने चाहिए और कैसे दें कुर्ते को फॉर्मल लुक।

प्रिंटेड कुर्ते से बचें

समर में कॉटन के कुर्ते ऑफिस में कूल और कंफर्टेबल दिखते हैं। लेकिन घने, छोटे प्रिंट और डार्क कलर के कुर्ते पहने से बचें। इसके अलावा बहुत बड़े, फ्लोरल प्रिंट भी फॉर्मल लुक नहीं देंगे।

पहनें प्लेन डिजाइन फैब्रिक के कपड़े

प्रिंटेड की बजाय कॉटन, लिनेन, मलमल जैसे फैब्रिक में प्लेन और डिजाइनर कुर्ते को ऑफिस पहनकर जाएं।

दुपट्टे का रखें ध्यान

ऑफिस में दुपट्टा ओढ़कर जाना है तो हैवी एंब्रायडरी, बॉर्डर या बांधनी प्रिंट के दुपट्टों से बचें। इसकी बजाय प्लेन डिजाइन के कॉटन, शिफॉन जैसे फैब्रिक को चूज करें। साथ ही ध्यान रहे कि दुपट्टे को बहुत ज्यादा प्लीट्स बनाकर ना पिनअप करें। नहीं तो सारा लुक खराब हो जाएगा। वन साइड पर लाइटवेट दुपट्टे को पिन से सेट करें और खुला छोड़ दें।

फॉर्मल लुक के लिए लेयरिंग करें

अगर आप चाहें तो दुपट्टे की बजाय कुर्ते को लांग श्रग, शार्ट कोटी के साथ पेयर कर सकती हैं। ये फॉर्मल और स्टाइलिश दोनों दिखेगा।

फुटवियर हो सही

फॉर्मल लुक के लिए प्वाइंटेड फ्रंट से बंद रहने वाली फुटवियर को पहनें। जिससे पूरा लुक स्टाइलिश दिखे। समर के लिए आप स्ट्रैप्स वाली फुटवियर को भी चूज कर सकती हैं, जो आपके कुर्ते के साथ मैच करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें