Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनstyle tips how to drape most viral nita ambani khada dupatta style

कैसे पहना जाता है खड़ा दुपट्टा स्टाइल, नीता अंबानी से लेकर रेखा हो चुकी हैं रेडी

Viral Hyderabadi Khada Dupatta Style Drepping Lesson: नीता अंबानी से लेकर रेखा पहन चुकी हैं वायरल हो रहा खड़ा दुपट्टा स्टाइल। सीखें इस तरह के दुपट्टे को कैरी करने का स्टाइल टिप्स।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 11:31 AM
share Share

बेटे अनंत अंबानी की शादी में नीता अंबानी का अंदाज लगातार सुर्खियों में छाया है। सोने-चांदी से बने कपड़ों के अलावा कीमती पत्थरों से तैयार ज्वैलरी तो अट्रैक्शन का कारण थी। वहीं अब नीता अंबानी का खड़ा दुपट्टा लुक वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज में आपको इस हैदराबादी दुपट्टा स्टाइल को पहनने के ट्यूटोरियल मिल जाएंगे। लेकिन पहले ये जान लें कि आखिर ये खड़ा दुपट्टा स्टाइल है क्या और कहां से आई।

क्या है वायरल खड़ा दुपट्टा स्टाइल

वायरल खड़ा दुपट्टा स्टाइल खास तरह का तरीका है दुपट्टा लेने का जो हैदराबाद में 19 शताब्दी में प्रचलित था और ज्यादातर निजाम महिलाएं इसे पहनती थीं। मुगल और लोकल साउथ इंडियन स्टाइल का मिक्सचर है।जिसमे फिटिंग कुर्ता के साथ चूड़ीदार पायजामा और 6 मीटर लंबे दुपट्टे को इस्तेमाल किया जाता है।

नीता अंबानी पहनकर हुईं रेडी

नीता अंबानी ने अनंत अंबानी के हल्दी सेरेमनी में गोल्ड कलर के कुर्ते और चूड़ीदार के साथ खाड़ा दुपट्टा स्टाइल को कैरी किया था। वहीं नीता अंबानी से पहले सोनाक्षी सिन्हा की शादी में रेखा इस लुक कैरी करते दिखीं थी। निजामी रॉयल लुक में रेडी नीता अंबानी और रेखा दोनों का लुक शानदार दिख रहा था। वैसे आप चाहें तो वेडिंग फंक्शन में इस लुक को कैरी कर सकती हैं। इसके लिए कुर्ता और चूड़ीदार के साथ छह मीटर लंबे दुपट्टे की जरूरत होती है।

कैसे पहने खड़ा दुपट्टा स्टाइल

हैदराबादी खड़ा दुपट्टा स्टाइल कैरी करने के लिए आप चाहें तो किसी साड़ी को भी कुर्ते पायजामे के साथ मैच कर पहन सकती हैं। ये आपको पूरी तरह से रॉयल लुक देगा। बस ड्रैपिंग के लिए इन स्टेप को फॉल करें।

सबसे पहले कुर्ते के नीचे पायजामे में पीछे हिप की ओर से दोनों साइड में दुपट्टे को बराबर करें।

अब पायजामे में हिप की तरफ से दुपट्टे को टक करते हुए आगे कमर तक आएं।

अब राइट साइड की तरफ के दुपट्टे को साड़ी की प्लीट्स जैसे बनाकर राइट कंधे पर ही पिन से फिक्स करें।

इसी तरह से लेफ्ट साइड के दुपट्टे की प्लीट्स बनाएं और इसे राइट साइड पर लाकर पहले से फिक्स दुपट्टे के ऊपर पिन से फिक्स कर दें।

बस अब पीछे की तरफ गए पल्लू को दूसरे साइड के हाथों पर लाकर कलाइयों पर फिक्स कर लें। जिससे आपको कंफर्टेबल रहने में मदद मिले।

इस दुपट्टे को आप चाहें तो बेल्ट के साथ कमर पर फिक्स कर सकते हैं या फिर यूं ही छोड़ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें