Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनstyle mistakes while wear anarkali kurta to hide belly fat large waist

अनारकली कुर्ता पहन रहीं तो इन गलतियों से बचे नहीं तो बेली फैट आएगा नजर

Style Mistakes: अनारकली कुर्ता पहनने का शौक है तो जान ले कैसी हो इस तरह के कुर्ते की बनावट जिससे चौड़ी कमर और बेली फैट दिखने में भद्दा ना लगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 02:07 PM
share Share

अनारकली कुर्ता त्योहारों से लेकर वेडिंग सीजन में अच्छा लगता है। लेकिन काफी सारी महिलाएं इस तरह के डिजाइन के कुर्ते को पहनने से बचती है। इसका कारण है छोटी हाईट. बेली फैट, चौड़ी कमर। जिसकी वजह से अनारकली कुर्ते का लुक अच्छा नहीं दिखता। अगर आपको अनारकली कुर्ता पहनना पसंद है लेकिन चौड़ी कमर और बेली फैट की वजह से नहीं पहन पाती है। तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। जिससे कि अनारकली कुर्ते में आपका लुक अच्छा दिखे।

अनारकली की कलियां कहां से हो शुरू

अनारकली कुर्ते को अगर अपनी फिगर के हिसाब से बनवाना चाहती हैं तो ध्यान रखें कि कलियां कहां से स्टार्ट हो। जैसे कि कंधे से शुरू होने वाली कलियां बेली फैट और चौड़ी कमर को छिपा ले जाती हैं।

ना बनवाएं योक

अनारकली कुर्ते में अक्सर बीच मे जोड़ होता है। अगर आपको बेली फैट छिपाना है तो इस तरह के योक को ना बनवाएं।

बस्ट एरिया के नीचे रखें कलियां

बीच में ज्वाइंट वाली अनारकली कुर्ते पहन रही हैं तो ध्यान रहे कि कलियों के ज्वाइंट ठीक बस्ट एरिया के नीचे से हो। अगर ये आपके पेट या कमर के पास होंगे तो इससे कमर और भी ज्यादा चौड़ी नजर आएगी।

कपड़ों का रखें ध्यान

हमेशा सॉफ्ट और महीन फैब्रिक जैसे शिफॉन, जॉर्जेट या सॉफ्ट सिल्क में रखें। जिससे अनारकली का फॉल नीचे की तरफ हो और आप मोटे ना नजर आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें