Holy Party Look: सारा अली खान का लेटेस्ट लुक होली पार्टी के लिए है बिल्कुल परफेक्ट, लें सकती हैं टिप्स sara ali khan looks radiant in colorful chiffon saree for movie promotion perfect for holi party, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनsara ali khan looks radiant in colorful chiffon saree for movie promotion perfect for holi party

Holy Party Look: सारा अली खान का लेटेस्ट लुक होली पार्टी के लिए है बिल्कुल परफेक्ट, लें सकती हैं टिप्स

Sara Ali Khan Saree Look: सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इन्हीं प्रमोशन का एक लुक सारा ने फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमे वो कलरफुल शिफॉन की साड़ी में रेडी हैं।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 02:38 PM
share Share
Follow Us on
Holy Party Look: सारा अली खान का लेटेस्ट लुक होली पार्टी के लिए है बिल्कुल परफेक्ट, लें सकती हैं टिप्स

त्योहार कोई सा भी हो पार्टी तो बनती है। दोस्त, फैमिली, ऑफिस, त्योहारों को सेलिब्रेट करने के लिए हर किसी के साथ पार्टी का अपना मजा होता है। अगर आप होली पर आफ्टर पार्टी के लिए लेटेस्ट लुक की तलाश में हैं तो सारा अली खान का ये लुक जरूर आपके काम आ सकता है। जिसे देखकर आप रेडी होने के टिप्स ले सकती हैं। देखें सारा अली खाना कलरफुल होली रेडी लुक।

सारा अली खान ने पहनी वाइब्रेंट कलर साड़ी
सारा अली खान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटोज में सारा अली खान वाइब्रेंट कलर की साड़ी पहने पोज दे रही हैं। सारा अली खान का ये लुक होली के लिए बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा है। 
 

खास था लुक
सारा अली खान ने शिफॉन की मल्टीकलर साड़ी को चुना। जिसके बॉर्डर पर कलरफुल गोटा पट्टी वर्क किया गया है। रेड, ग्रीन, यलो, पर्पल ढेर सारे कलर में रेडी साड़ी पर सिल्वर सिकुइन वर्क भी है। जो इसे पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट बना रही है। वहीं साथ में स्पेगेटी ब्लाउज और पोटली बैग लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। 

लड़कियां आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं ये लुक
लड़कियां सारा अली खान के इस लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। मिनमम ज्वैलरी और ग्लोइंग मेकअप, पिंक लिपस्टिक के साथ बालों को सिंपल एक्सेसरीज के साथ टाई करें। साथ में मैचिंग बैग और कलरफुल फुटवियर को मैच जरूर करें। 

ब्लाउज के साथ एक्पेरिमेंट 
सारा अली खान ने साड़ी के साथ कलरफुल स्पेगेटी ब्लाउज को चुना है। आप चाहें तो ट्यूब ब्लाउज या फिर स्लीवलेस ब्लाउज को भी पेयर कर सकती हैं। शिफॉन की कलरफुल साड़ी होली आफ्टर पार्ट में ग्लैमरस लुक देगी और पहनने में भी कंफर्टेबल होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।