Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनmet gala 2024 celebrities looks match with urfi javed dresses

मेट गाला से पहले एक, दो नहीं 3 बार उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेसेज, लोगों ने जमकर किया कमेंट

Met Gala 2024: मेट गाला में थीम द गार्डेन ऑफ टाइम के हिसाब से सेलिब्रेटीज रेडी होकर पहुंचे। जहां उनकी ड्रेसेज को सोशल मीडिया पर देख लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई। जिसमे कार्डी बी की ड्रेस भी शामिल

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 May 2024 02:06 PM
share Share

उर्फी जावेद अपने बोल्ड एंड बिंदास लुक की वजह से हमेशा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती है। वैसे तो वो हमेशा क्रिएटिव तरीके से ड्रेस को पहनते दिखती है। लेकिन अब ये यूजर्स भी उर्फी के क्रिएटिव ड्रेस को देख तारीफें कर रहे हैं। मेट गाला 2024 में स्टार, सेलिब्रेटीज, सिंगर, एक्ट्रेस, एक्टर, इंफ्लूएंसर पहुंचे। जिनकी ड्रेस के चर्चे हो रहे और वीडियो तेजी से वायरल हो रही। इस बीच कार्डी बी से लेकर मोना पटेल की तितली वाली ड्रेस को देख लोगों को उर्फी की ड्रेस याद आ रही है। जिसे देख लोग उर्फी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कार्डी बी की ब्लैक लांग रफल ड्रेस
मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर कार्डी बी ने ब्लैक कलर की लांग रफल ड्रेस पहनी थी। वहीं इससे पहले उर्फी रॉयल ब्लू कलर की भारी-भरकम ऐसी ही ड्रेस पहनकर पपराजी को पोज देते दिखी थीं। जिसे देखने के बाद लोग जमकर उर्फी की तारीफ कर रहे हैं।

एमिलिया ग्रे हैमलिन की यलो ड्रेस
मेट गाला का ड्रेस कोट द गार्डेन ऑफ टाइम था। जिसे फॉलो करते हुए एमिलिया ग्रे हैमलिन ने यलो मिनी ड्रेस को कैरी किया। जिसमे वॉयलेट कलर के गुलाब को खास तरीके से डिजाइन किया गया था। वैसे इससे पहले उर्फी जावेद ब्लैक ड्रेस पहनकर पूरे यूनिवर्स को उसमे दिखाती नजर आई थीं। अब इस ड्रेस को देखने के बाद एक बार फिर लोगों ने उर्फी की क्रिएटिवटी की तारीफ की।

जब उर्फी ने ताली बजाकर उड़ा दी थी ड्रेस से तितलियां
अभी हफ्ता भर पहले उर्फी जावेद की ब्लैड ड्रेस सुर्खियों में थी। जिसमे उर्फी ने ताली बजाकर तितली उड़ाई थी। अब वैसी ही ड्रेस पहने मेट गाला में मोना पटेल नजर आईं। जिसकी फोटोज सामने आने के बाद लोग उर्फी की क्रिएटिवटी की तारीफ कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें