Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने पहन लिया ऐसा ब्लाउज, जिसे देख लड़कियां जरूर करना चाहेंगी कॉपी malaika arora gorgeous look in shimmery black lehenga with attractive blouse design, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनmalaika arora gorgeous look in shimmery black lehenga with attractive blouse design

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने पहन लिया ऐसा ब्लाउज, जिसे देख लड़कियां जरूर करना चाहेंगी कॉपी

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर दिख रही है। जिसमे वो खूबसूरत ब्लैक लहंगे में रेडी हैं। वहीं लहंगे के साथ ब्लाउज की अट्रैक्टिव डिजाइन जरूर ध्चान खींच रही है।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 March 2024 12:22 PM
share Share
Follow Us on
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने पहन लिया ऐसा ब्लाउज, जिसे देख लड़कियां जरूर करना चाहेंगी कॉपी

मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड एंड गॉर्जियस लुक से अटेंशन चुराती हैं। लेकिन जब भी वो एथिनिक कपड़ों को पहने दिखती हैं तो उनका लुक कुछ खास ही दिखता है। सोशल मीडिया पर शेयर फोटोज में मलाइका अरोड़ा का ब्लैक लहंगे में बेहद अट्रैक्टिव लुक देखने को मिल रहा है। वहीं इस लहंगे के ब्लाउज को देख लड़कियां जरूर कॉपी करना चाहेंगी।

ब्लैक लहंगे में मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा का ब्लैक लहंगे में फोटोशूट सामने आया है। जिसमे वो शिमरी ब्लैक ए लाइन डिजाइन का लहंगा पहने रेडी हैं। वहीं ब्लाउज की डिजाइन ध्यान खींच रही है। जो बोल्ड होने के साथ ही कंफर्टेबल लुक देने के लिए भी काफी दिख रही है। जिसे मलाइका ने साइड पार्टीशन हेयर और सॉफ्ट स्मोकी ग्लोई मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। 
 

मेकअप भी दिखा खास
ब्लैक आउटफिट के साथ अगर आप आई मेकअप को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो इस तरह की सॉफ्ट स्मोकी आईज ट्राई कर सकती हैं। जिसके साथ पिंक ग्लॉसी न्यूड शेड लिपस्टिक और पिंक चिक्स को अप्लाई करना ना भूलें। 

ब्लाउज की डिजाइन है अट्रैक्टिव
मलाइका अरोड़ा ने लहंगे के साथ मैचिंग ब्लैक शिमरी ब्लाउज को कैरी किया है। जिसकी ट्यूब स्टाइल डिजाइन के साथ शोल्डर पर शियर फैब्रिक की डिटेलिंग के साथ स्लीव तैयार की गई है। जो इसे ग्लैमरस लुक दे रही है। अगर आप स्लीवलेस या ट्यूब डिजाइन के ब्लाउज से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो वेडिंग लहंगे में इस तरह की स्लीव बना सकती हैं। ये काफी खूबसूरत लगेगी दिखने में।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।