Hairstyle For Short Hair: छोटे बालों में सूट-साड़ी पहननी है तो ये हेयरस्टाइल आएगी काम make this 2 cute hairstyle in short hair from ananya panday and shraddha kapoor on this navratri, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनmake this 2 cute hairstyle in short hair from ananya panday and shraddha kapoor on this navratri

Hairstyle For Short Hair: छोटे बालों में सूट-साड़ी पहननी है तो ये हेयरस्टाइल आएगी काम

Hairstyle For Short Hair: छोटे बालों के साथ कुर्ता या साड़ी जैसे कपड़े पहनना पसंद नहीं तो बनाएं ये हेयरस्टाइल। भीड़ में हर किसी की निगाहें बस आप पर ही ठहर जाएंगी। इन एक्ट्रेसेज के लुक को करें कॉपी।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Oct 2023 10:03 AM
share Share
Follow Us on
Hairstyle For Short Hair: छोटे बालों में सूट-साड़ी पहननी है तो ये हेयरस्टाइल आएगी काम

लंबे बालों में तो काफी सारी हेयरस्टाइल का ऑप्शन मिल जाता है। लेकिन जिन लड़कियों के बाल कंधे या फिर उससे भी ऊपर होते हैं। उनके लिए एथिनिक कपड़े पहनना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि सिंपल से खुले बाल साड़ी, लहंगा के साथ ज्यादा नहीं जंचते। ऐसे में लड़कियां एथिनिक पहनने का ख्याल ही छोड़ देती है। लेकिन छोटे बालों में अगर आप इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई करेंगी तो भीड़ में सबसे अलग लुक मिलेगा। वैसे भी इन दिनों अनन्या पांडे से लेकर श्रद्धा कपूर तक छोटे बालों को कैरी कर रही हैं। और इनका देसी लुक अट्रैक्टिव भी दिखता है। आगे जानें एक्ट्रेस अप्रूव्ड शार्ट हेयरस्टाइल।

अनन्या पांडे की तरह बॉब कट को यूं करें स्टाइल
अगर आपको बॉब कट बाल पसंद है लेकिन लहंगे में इसे स्टाइल करना मुश्किल तो अनन्या पांडे का ये लुक जरूर देख लें। बालों को सेंटर पार्टीशन में करने के साथ ही सॉफ्ट कर्ल्स किए गए है। जिसे ब्रश की मदद से सेट किया गया है। ये लुक काफी खूबसूरत लग रहा है। और आपको छोटे बालों में भी अट्रैक्टिव दिखाएगा।

बालों को बिंदास करें कर्ल
छोटे बालों को कर्ल करने को लेकर कंफ्यूज है तो श्रद्धा कपूर का ये लुक जरूर देख लें। बालों में जेल लगाकर उन्हें कर्ल करें और अच्छी तरह से साइड पार्टीशन स्टाइल में सेट करें। ये लुक साड़ी, कुर्ता या पलाजो हर किसी के साथ खूबसूरत लगेगा। बस ध्यान रहे कि नेकलाइन काफी डीप हो। जिससे पूरा ध्यान बालों पर जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।