Republic Day Styling Ideas: देशभक्ति के रंग में डूबना है तो कपड़े ही नहीं ये स्टाइल आइडिया आएंगे काम Last Minute Styling Ideas For Republic Day 2024 try these unique style tips, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनLast Minute Styling Ideas For Republic Day 2024 try these unique style tips

Republic Day Styling Ideas: देशभक्ति के रंग में डूबना है तो कपड़े ही नहीं ये स्टाइल आइडिया आएंगे काम

Republic Day Styling Ideas: रिपब्लिक डे के सेलिब्रेशन में रेडी होना है। लेकिन ट्राई कलर के कपड़े खऱीदने का टाइम नहीं। ऐसे में तैयार होने के लिए ये यूनिक आइडिया आपके काम आएंगे और तिरंगे रंग में दिखेंगी

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 12:23 PM
share Share
Follow Us on
Republic Day Styling Ideas: देशभक्ति के रंग में डूबना है तो कपड़े ही नहीं ये स्टाइल आइडिया आएंगे काम

रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन में भाग लेना हो तो अक्सर लोग तिरंग के कलर को अपने स्टाइल में शामिल करना पसंद करते हैं। लेकिन आपने अभी तक अपने कपड़ों के बारे में नहीं सोचा है या फिर ट्राई कलर के कपड़ों में रेडी होने की बजाय कुछ नया लुक चाहती हैं तो इन स्टाइलिंग आइडिया को ट्राई कर सकती हैं। आखिरी वक्त पर ये टिप्स आपको रिपब्लिक डे के लिए बिल्कुल परफेक्ट लुक देगा। 

बालों को दें तिरंगे का कलर
बालों को तिरंगा कलर में रंगने का मतलब ये नहीं कि आप पूरे बालों को कलर कर लें। बल्कि ये तो फटाफट वाला स्टाइल आइडिया है। जिसमे आप आईशैडो पैलेट के रंगों को अपने क्राउन एरिया के कुछ बालों को चुनकर उस पर लगाएं। अगर आपके पास आईशैडो पैलेट में ये तीन कलर नही है तो बच्चों के स्पार्कल से भी अपने बालों को कलर कर सकती हैं। 

आंखों को सजाएं तिरंगा कलर में
आप आई मेकअप में तिरंगे कलर का इस्तेमाल करें। ये बिल्कुल हटके और परफेक्ट लुक देगा।

पर्स को दें तिरंगा कलर
अगर आपने अभी तक नहीं सोचा कि कैसे रिपब्लिक डे पर तैयार होना है तो अपनी हैंडपर्स को केसरिया, सफेद और हरे रंग के रिबन से सजा सकती हैं। रिबन की मदद से फूल को बनाकर इसे पर्स पर लगाएं। 

एक्सेसरीज हो तिरंगा
तिरंगा रंग की चूड़िया या ईयररिंग्स रिपब्लिक डे पर परफेक्ट लुक देंगी। बस किसी भी कलर की चूड़ियों पर आप सफेद, हरे और नारंगी रंग के धागों को लपेटकर गोंद से फिक्स कर दें। फटाफट आप अपने लिए तिरंगा कलर की चूड़ियों को रेडी कर सकती हैं। 

रिबन से बनाएं नेकपीस
तिरंगे के कलर के रिबन को एक दूसरे के साथ गोंद की मदद से जोड़कर फटाफट आप नेकपीस तैयार कर सकती हैं। थोड़ी कलाकारी और आती है तो इसी रिबन से गुलाब का फूल बना लें। ये नेकपीस आपके सिंपल सफेद रंग के कपड़ों के साथ परफेक्ट तिरंगा वाला लुक देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।