Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनdiwali party outfits disha patani wear red ruffle saree with deep neck embroidery blouse

Diwali Party Look:रफल साड़ी का नहीं हुआ क्रेज खत्म, दिशा पाटनी को देख फिर से पहनने का होगा मन

Diwali Party Look: दिवाली पर अगर आपने अभी तक अपने लिए ड्रेस नहीं डिसाइड की है तो दिशा पाटनी, करिश्मा तन्ना की तरह रफल साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इस प्री ड्रेप्ड साड़ी को पहनने के लिए टिप्स ले सकती हैं

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Nov 2023 04:39 PM
share Share
Follow Us on

दिवाली का खुमार बॉलीवुड पर भी चढ़ा है। हर दिन पार्टी में सेलेब्स का ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले हुई दिवाली पार्टी में कई सारी हसीनाएं अपने गॉर्जियस लुक में देसी कपड़ों को पहनकर पहुंची। जिसमे हमारी निगाहें अटक गई दिशा पाटनी पर। जिनका बोल्ड एंड देसी लुक हर किसी की अटेंशन चुरा रहा था। देसी लुक के लिए दिशा पाटनी अक्सर साड़ी को चुनती है। लेकिन इस बार दिशा का लुक लड़कियां जरूर ट्राई कर सकती हैं। 
 

रेड रफल साड़ी में दिशा पाटनी
दिशा पाटनी ने दिवाली पार्टी के लिए सुर्ख लाल रंग की साड़ी को चुना था। प्री ड्रेप्ड रफल साड़ी के साथ दिशा ने हैवी एंब्रायडरी वाले स्लीवलेस ब्लाउज को मैच किया था। जिसका डीप नेकलाइन उन्हें बोल्ड एंड हॉट लुक देने के लिए काफी दिख रहा था। दिशा के इस लुक को लड़कियां भी ट्राई कर सकती हैं।

रफल साड़ी का था जबरदस्त ट्रेंड
बीते दिनों रफल साड़ी का काफी ज्यादा ट्रेंड था। लेकिन एक बार फिर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना से लेकर दिशा पाटनी ने रफल साड़ी को वियर कर बता दिया कि ये ट्रेंड अभी आउट ऑफ फैशन नहीं हुआ है। तो अगर आप भी अपनी प्री ड्रेप्ड साड़ी को वॉर्डरोब के कोने में रखी हैं तो उसे फिर से निकाल लीजिए। दरअसल, दिशा पाटनी से पहले दिवाली पार्टी में पहुंची एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने प्रिंटेड रफल साड़ी को कैरी किया था। तो इस दिवाली आप भी अपनी रफल साड़ी को एक बार फिर से पहनकर रेडी हो सकती हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें