Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनbakra eid 2023 fashion tips taken from sara ali khan to shanaya kapoor beautiful palazzo overcoat look

Bakrid 2023: मॉडर्न लड़कियों के लिए बेस्ट हैं इन हसीनाओं के लुक, बकरीद पर दिखेंगी स्टाइलिश

bakra eid 2023: बकरीद के मौके पर मॉडर्न और स्टाइलिश लुक चाहिए तो सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे के इन पलाजो सेट के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल तक सब दिखेगा परफेक्ट।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 June 2023 01:12 PM
share Share
Follow Us on

बकरा ईद का त्योहार बस एक दिन बाद ही है। ऐसे में महिलाओं ने पूरी तैयारियां कर ली होंगी। पकवानों की लिस्ट से लेकर घर की सजावट पर पूरा फोकस होगा। लेकिन इसके साथ ही खुद पर ध्यान देना भी जरूरी है। बिना सजे-धजे कोई भी त्योहार कंप्लीट नहीं होता। वैसे तो ईद वगैरह के मौके पर लड़कियां पूरी तरह से ट्रेडिशनल कपड़ों में ही तैयार होना पसंद करती है। लेकिन अगर आप थोड़ा मॉडर्न और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस बार पलाजो  और लांग जैकेट को पहन सकती है। ये आउटफिट काफी ज्यादा ट्रेंड में है और आपको स्टाइलिश दिखाने में मदद करेगा। तो अगर आप पलाजो और लांग ओवरकोट को पहनने वाली हैं तो सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे के ये 3 लुक्स को कॉपी कर सकती है। जिसमे हेयर से लेकर मेकअप के लिए परफेक्ट आइडिया मिल जाएगा।

सारा अली खान का फर्स्ट लुक
सारा अली खान अक्सर अपने ट्रेडिशनल कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एयरपोर्ट पर हो या फिर मूवी के प्रमोशन में उनका कुर्ता सेट कई बार लड़कियों को इंप्रेस कर जाता है। जिसके साथ वो मोजरी पेयर करना पसंद करती है। बेबी पिंक कलर के इस चिकनकारी लांग जैकेट और पैंट सेट में सारा अली खान अट्रैक्टिव दिख रही है। जिसके साथ सारा ने सिल्वर ज्वैलरी को पेयर किया है। वहीं बालों को लो मेसी पोनीटेल में बांधा है। सारा अली खान का ये क्लीन लुक फेस्टिव सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। जिसे आप भी आसानी से ट्राई कर सकती है। 

शनाया कपूर का सेंकंड लुक
त्योहार के मौके पर चिकनकारी कपड़े खूबसूरत लगते हैं। ये आपको सिंपल और एलिगेंट दिखाते हैं। तो अगर आप हैवी ईयररिंग्स की शौकीन हैं तो इस तरह के फ्लेयर वाले पैंट और लांग ओवरजैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ ही बालों को बिल्कुल स्ट्रेट ओपन करें। ये काफी खूबसूरत लगता है देखने में।
 

अनन्या पांडे का ब्लैक पलाजो सेट
अनन्या पांडे का रेशमी धागों की कढ़ाई वाला ये ब्लैक एंड व्हाईट पलाजो सेट काफी खूबसूरत है। जिसे उन्होंने नो ज्वैलरी के साथ पहना है। फुल स्लीव और वाइड लेग पलाजो कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिख रहा है। वहीं बालों को मेसी वेट ओपन स्टाइल किया गया है। छोटे बालों वाली गर्ल्स इस तरह से रेडी होकर खूबसूरत नजर आएंगी। 

खास टिप्स
आप चाहे तो लांग जैकेट को सारा अली खान की तरह फ्रंट से बटन अप करके ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक दे सकती हैं। ये आपके क्रॉप टॉप के साथ खूबसूरत लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें