Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनsonakshi sinha wedding reception photos guest kajol huma qureshi in stunning look

Sonakshi Sinha Reception: गोल्डन साड़ी में काजोल तो हुमा कुरैशी ने साड़ी संग पहना लांग जैकेट

Sonakshi Sinha Reception: सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सितारों में हुमा कुरैशी और काजोल के लुक ने किया इंप्रेस। देखें फोटोज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 June 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग रिसेप्शन में एक के बाद सितारे पहुंचने लगे हैं। जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी के गॉर्जियस लुक के साथ काजोल का गोल्डन अंदाज काफी इंप्रेस कर रहा है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी अपने रिसेप्शन में लाल रंग के जोड़े में सजधज कर पहुंच गई हैं। देखें स्टनिंग लुक की फोटोज।

बेस्टी हुमा कुरैशी के लुक ने किया इंप्रेस

सोनाक्षी सिन्हा की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचने वाले मेहमानों की लिस्ट में सबसे आगे हैं। सिल्वर कलर की साड़ी और डीप नेकलाइन ब्लाउज के साथ हैवी एंब्रायडरी वाले लांग श्रग में वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस लुक को हुमा ने सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक और बालों में लाल रंग के गुलाब के साथ कंप्लीट किया है। वहीं बालों में बनी चोटी परफेक्ट दिख रही है।

huma qureshi in sonakshi sinha wedding reception

 काजोल ने चुनी गोल्डन साड़ी

वहीं सोनाक्षी के वेडिंग रिसेप्शन में मेहमानों की लिस्ट में काजोल का नाम भी शामिल है। जो कॉपर गोल्ड एंड ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर रेडी थी। डिजाइन शिवान एंड नरेश के कलेक्शन से ली गई साड़ी पर फ्लोरल पैटर्न भी बना था। वहीं बैकलेस होने के साथ ही फुल स्लीव ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव दिख रहा था। जिसे काजोल ने ग्लॉसी मेकअप के साथ कंप्लीट किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें