Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनshop 5 must have things for bridal kit as soon you get married

शादी होने वाली है तो अपने ब्राइडल किट में इन 5 चीजों को जरूर रखें

Bridal Makeup Kit Essentials: जल्दी ही शादी होने वाली हैं तो अपनी ब्राइडल किट में इन 5 चीजों को जरूर खरीदकर रख लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 03:20 PM
share Share

दुल्हन बनने वाली हैं तो आपने शादी की सारी शॉपिंग लगभग खत्म कर ली होगी। अपने ब्राइडल किट के लिए भी आपने ढेर सारे मेकअप प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज ली होगी। लेकिन दुल्हन बनकर ससुराल पहुंचने के बाद अगर आप हर दिन परफेक्ट ब्राइडल वाला लुक चाहती हैं तो अपने मेकअप किट में इन 5 चीजों को जरूर खरीदकर रख लें। जिससे कपड़े पहनने से लेकर मेकअप करते वक्त किसी तरह का ब्लंडर ना हो।

बिंदी का पत्ता

शादी के बाद नई-नवेली दुल्हन से शृंगार की उम्मीद तो सभी करते हैं। खासतौर पर माथे पर लगी बिंदी ना केवल जरूरी होती है बल्कि आपके लुक को भी इन्हैंस करती है। तो एक ऐसे बिंदी के पत्ते को अपनी ब्राइडल किट में रखें, जिसमे कलरफुल और हर साइज की बिंदी हो। जिससे आसानी से लुक को कंप्लीट किया जा सके।

डबल साइडेड टेप

डबल साइडेड टेप लड़कियों के लिए लाइफ सेवियर की तरह है। नेकलाइन डीप हो या फिर कंधे से नेकलाइन फिसल रही हो। दुपट्टा फिक्स करना, हर काम के लिए डबल साइडेड टेप हेल्प करता है। इसे अपनी ब्राइडल किट में जरूर रखें और आसानी से किसी भी तरह के ब्लंडर से बचें।

फेस रेजर

अगर आपके फेस पर बाल रहते हैं और आप वैक्सिंग करवाती हैं तो एक फेस रेजर को जरूर साथ रखें। जिससे चेहरे का मेकअप बिल्कुल स्मूद नजर आए। आप इसे घर में आसानी से कर सकती हैं।

एंटी एक्ने क्रीम

कई बार शादी के स्ट्रेस और थकान की वजह से भी फेस पर एक्ने निकल आते हैं। इसलिए किसी तरह की एंटी एक्ने क्रीम या फेसवॉश साथ रखें। जो आपके पिंपल और एक्ने को हल्का करने में मदद करे।

नेल एक्सटेंशन

नई दुल्हन को कई बार रेडी होना पड़ता है। ऐसे में अगर नेलपेंट लगाने का टाइम नहीं मिल रहा या फिर बड़े नेल्स टूट गए हैं। तो ये नेल एक्सटेंशन आपके काम आ सकते हैं। इन्हें फटाफट नाखूनों पर फिक्स कर हाथों को सुंदर बनाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें