Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनsaree hacks smart trick to save saree tearing from safety pin se saree phatne se kaise bachaye

साड़ी या दुपट्टा पिन में फंसकर फट जाता है तो इस टिप्स को अपनाएं

Saree Hacks: साड़ी-दुपट्टा पहनने के बाद कई बार पिन की वजह से कपड़ा फट जाता है। कपड़े को फटने से बचाने के लिए सेफ्टी पिन लगाने से पहले इस हैक को अपनाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 09:34 AM
share Share

साड़ी पहनते वक्त उसे पल्लू से लेकर कमर की प्लीट्स तक को संभालने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल होता है। ये सेफ्टी पिन्स काम की होती हैं और बड़े ही आराम से लग जाती हैं। लेकिन दुपट्टा या साड़ी में लगी पिन कई बार फंस जाती हैं और कपड़े को फाड़ देती हैं। ऐसे में क्या उपाय किया जाए जिससे कि सेफ्टी पिन कपड़े में ना फंसे। इन टिप्स को अपनाकर साड़ी या दुपट्टे को सेफ्टी पिन से फंसने से बचाया जा सकता है।

साड़ी-दुपट्टे को सेफ्टी पिन से फंसने से कैसे बचाएं

अक्सर सेफ्टी पिन लगाने पर कपड़ा पीछे की तरफ पिन में फंस जाता है और फट जाता है। इस तरह की सिचुएशन से बचने के लिए पिन लगाने के पहले उसमे कपड़े का छोटा सा टुकड़ा फंसा लें। इससे साड़ी या दुपट्टा नहीं फंसेगा।

अगर आपके पास छोटा कपड़े का टुकड़ा नहीं है तो सबसे आसान तरीका है बिंदी। बड़े साइज की बिंदी को लेकर सेफ्टी पिन में पहले फंसा दें। फिर इसे साड़ी, दुपट्टा या कहीं भी कपड़े पर लगाएं। इससे पिन फंसेगी नहीं और कपड़ा फटेगा नही।

अगर आप पिन को किसी खुली जगह पर लगाने वाली हैं जहां से पिन दिखने वाली है तो उसमे पीछे की तरफ छोटी सी मोती फंसा लें। घर में किसी ना किसी तरह की मोती मिल जाएगी। इसे फंसा लेने से भी साड़ी पिन में नहीं फंसती है और फटने से बच जाती है।

पॉलीथिन के टुकड़े की मदद से भी साड़ी, दुपट्टा को फटने और फंसने से बचाया जा सकता है। बस पॉलीथिन के टुकड़े को तीन से चार परत में छोटा सा बना लें और पिन के पीछे की तरफ फंसा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें