अपने हेवी और पुराने ब्राइडल लहंगे को ऐसे दें नया लुक, स्टाइलिश अंदाज देख हर कोई करेगा तारीफ
अक्सर शादी का लहंगा यूं ही रखा रहता है और रखे-रखे पुराना भी हो जाता है। समझ ही नहीं आता कि इसे दोबारा स्टाइल कैसे किया जाए।अगर आप भी अपना ब्राइडल लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो ये स्टाइलिंग टिप्स आपके बड़े काम आ सकती हैं।
अपनी शादी में हर लड़की सबसे ज्यादा स्पेशल और सुंदर दिखना चाहती है इसलिए ज्वैलरी से ले कर आउटफिट तक, मेकअप से लेकर पैरों की हील्स तक, हर एक चीज़ों बड़ी ही खोजबीन के बाद सिलेक्ट की जाती है। इन सभी चीजों में सबसे खास होता है वेडिंग आउटफिट, जो आमतौर पर लहंगा ही होता है। ब्राइडल लहंगा सिर्फ महंगा ही नहीं बहुत ज्यादा हेवी भी होता है, इसलिए सिर्फ शादी के दिन पहनने के बाद समझ ही नहीं आता कि उसे कैसे स्टाइल करें। अब हर बार तो वो सेम हेवी लहंगा कैरी नहीं किया जा सकता और कई बार लहंगे का डिजाइन पुराना भी हो जाता है। ऐसे में कुछ स्टाइलिंग टिप्स जरूर आपके काम आ सकती हैं, जो आपको अपने पुराने ब्राइडल लहंगे को दोबारा नए अंदाज में कैरी करने में हेल्प करेंगी। अब वैसी भी करवाचौथ और दिवाली जैसे कई बड़े फेस्टिवल्स आने वाले हैं, ऐसे में तो ये टिप्स आपके बड़े काम आएंगी।
लहंगे के लिए बनवाएं नया ब्लाउज पीस
शादी वाला ब्राइडल लहंगा ओवरऑल काफी ब्लिंगी और हेवी होता है। ऐसे में हर बार इसे कैरी करना काफी मुश्किल भरा हो जाता है और कई बार ये आपको ओवरड्रेस्ड भी फील करा सकता है। ऐसे में आप अपने लहंगे के लिए नया ब्लाउज पीस स्टिच करा सकती हैं। लहंगे के मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट कलर का लाइट ब्लाउज सिलवाएं। इससे आपका लहंगा थोड़ा टोन डाउन हो जाएगा और आप इसे किसी भी फंक्शन में कैरी कर पाएंगी।
लहंगे के ब्लाउज संग पहनें सिंपल साड़ी
आप चाहें तो लहंगे के हेवी ब्लाउज पीस को भी बड़े कमाल के ढंग से रीयूज कर सकती हैं। इसके लिए बस अपने ब्राइडल ब्लाउज के संग मैचिंग की सिंपल सी साड़ी खरीद लाएं। हेवी ब्लाउज पीस के साथ सिंपल साड़ी देखने में भी काफी स्टाइलिश और सुंदर लगती है। इसके बाद आप इसे कहीं भी किसी भी फंक्शन में कंफर्टेबली कैरी कर पाएंगी।
ब्राइडल दुपट्टे के संग करें एक्सपेरिमेंट
लहंगे और ब्लाउज को अलग ढंग से कैरी करने का स्टाइल तो आप जान ही गई हैं तो चलिए अब हेवी ब्राइडल दुपट्टे को भी कैरी करने का तरीका जानते हैं। इस भारी से दुपट्टे को आप किसी सिंपल सूट के साथ ईज़ीली कैरी कर सकती हैं। ये देखने में बहुत ही स्टाइलिश लगेगा और आप किसी भी तरह के फंक्शन में इसे बेझिझक कैरी कर पाएंगी। अपने दुपट्टे के मैचिंग का फैब्रिक ले कर आप एक स्टाइलिश सूट स्टिच करा सकती हैं। ध्यान रखें ये सूट जितना सिंपल होगा दुपट्टे का लुक उतना ज्यादा ही खिलकर आएगा।
बदलें स्टाइलिंग का तरीका
अगर किसी त्यौहार पर आप अपना ओवरऑल ब्राइडल लहंगा कैरी करना चाहती हैं लेकिन थोड़े अलग ट्विस्ट के साथ, तो बस अपने स्टाइलिंग के तरीके में थोड़ा सा बदलाव कर लीजिए। ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक की तरह लहंगा वियर करने के बजाए, आप दुप्पटे की स्टाइलिंग थोड़े ट्रेंडी तरीके से कर सकती हैं। इसके अलावा आप ऊपर से स्टाइलिश श्रग, जैकेट या कॉर्सेट स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका ओवरऑल लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।