रक्षाबंधन पर पहन रहीं सूट या साड़ी तो बेस्ट रहेंगे ये हेयरस्टाइल, बॉलीवुड की हसीनाओं से लें टिप्स
- रक्षाबंधन पर स्पेशल तरीके से तैयार होने के लिए अगर हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं तो हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से इंस्पायर्ड कुछ ट्रेंडी हेयरस्टाइल लेकर आए हैं। ये सभी हेयरस्टाइल एथनिक लुक के साथ परफेक्ट रहेंगे।
रक्षाबंधन का त्यौहार बस आने ही वाला है। इस खास फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए आपने तैयारियां तो अभी से शुरू कर दी होंगी। आउटफिट भी लगभग डिसाइड हो ही गया होगा। आउटफिट के साथ पूरे लुक को बनाने और बिगाड़ने का काम करता है हेयरस्टाइल। अगर आपका हेयरस्टाइल अच्छा है तो सिंपल से सिंपल आउटफिट भी कमाल लगता है। ऐसे में यह जानना तो इंपोर्टेंट तो ही जाता है कि इस खास मौके पर कौनसा हेयरस्टाइल कैरी किया जाए। अब अधिकतर लड़कियां रक्षाबंधन पर सूट या साड़ी जैसे एथनिक वियर पहनना ही प्रिफर करती हैं। तो चलिए आज बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लुक्स से जानते हैं कि एथनिक वियर पर किस तरह का हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा।
सूट के लिए परफेक्ट है ये मेसी ब्रेड
अगर आप रक्षाबंधन पर सूट पहन रही हैं तो ये मेसी ब्रेड ट्राई करना तो बनता है। गर्मियों के लिए भी ये हेयरस्टाइल परफेक्ट है। आपके सारे बाल बंधे रहेंगे और साथ ही स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। इसे बनाना भी बेहद ही आसान है और ये काफी ज्यादा ट्रेंड में है। बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज एथनिक लुक के साथ इस हेयरटाइल को ही फ्लांट करती हैं। आप नॉर्मल ब्रेड बनाकर बालों को निकाल कर मेसी लुक क्रिएट कर सकती हैं।
क्लासिकल गजरा बन है साड़ियों के लिए बेस्ट
किसी भी तरह की साड़ी हो उसे स्पेशल लुक देना हो तो गजरा बन से बेहतर कोई दूसरा हेयरस्टाइल हो ही नहीं सकता। फेस्टिवल्स के लिए तो ये स्टाइल एकदम परफेक्ट है। ये हर तरह की फेस शेप के साथ अच्छा लगता है। आप अपनी पसंद के अकॉर्डिंग आगे से स्लीक या मेसी लुक रख सकती हैं। पीछे एक बन बनकर सिक्योर कर लें और खूबसूरत फूलों के गजरे की मदद से उसे सजा लें।
फैशनेबल लुक के लिए ट्राई करें स्लीक पोनी टेल
अगर आप गर्मी में बाल खोलना नहीं चाहतीं तो पोनी टेल आपके लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल है। ये क्लासिकल हेयरस्टाइल हर किसी पर काफी सूट होता है। बेस्ट बात है कि इसे बनाने के लिए आपको किसी खास स्किल की भी जरूरत नहीं पड़ती। आगे से स्लीक लुक आपको बहुत स्टाइलिश लुक देगा। इसके साथ आप हेयर एक्सेसरीज भी ट्राई कर सकती हैं। आजकल कलरफुल और पर्ल वाले हेयरक्लिप और बैंड अवेलेबल हैं, उनकी मदद से आप अपने लुक को और स्पेशल बना सकती हैं।
फ्लॉन्ट करें लॉन्ग स्ट्रेट हेयर
स्ट्रेट हेयर हमेशा ही बेहद स्टाइलिश लगते हैं। फिर चाहे आपने इंडियन वियर कैरी किया हो या वेस्टर्न। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अक्सर यही हेयरस्टाइल कैरी करती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा ताम-झाम करने की भी जरूरत नहीं है। बस अपने बालों को अच्छे से वॉश करने के बाद स्ट्रेटनर की मदद से बिल्कुल स्ट्रेट कर लीजिए। बस आपका स्लीक लुक तैयार है। हेयर स्प्रे की मदद से इसे सिक्योर करना बिल्कुल ना भूलें।
क्यूट लुक देगा फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल
सिंपल और क्यूट हेयरस्टाइल के लिए ये फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल बेस्ट है। सूट हो या साड़ी ये सभी के साथ परफेक्ट रहेगा। इसे बनाना भी बेहद आसान है। बस अपने बालों का फ्रंट सेक्शन लेकर उसे ब्रेड स्टाइल में गूंथ लें। फिर किसी क्लचर या हेयर पिन की मदद से इन्हें पीछे की और सिक्योर कर लें। बस तैयार है अपना क्यूट सा हेयरस्टाइल। आप डेकोरेटिव हेयर एक्सेसरीज की मदद से अपने हेयरस्टाइल को और एन्हांस कर सकती हैं। इसके साथ ही अपने बालों को पीछे से कर्ल या स्ट्रेट भी कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।