Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनPriyanka Chopra wore a stunning emerald necklace with beautiful lehenga at her brother wedding

प्रियंका चोपड़ा ने भाई की शादी में लहंगा लुक से बनाया सभी को दीवाना, करोड़ों का नेकलेस पहन लूटी महफिल

  • प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने भाई की शादी के लिए भारत आई थीं। इस दौरान उन्होंने वेडिंग फंक्शन के लिए खूबसूरत लहंगे को चुना। इस आउटफिट के साथ उनकी जूलरी ने महफिल लूट ली। देखिए, लुक डिटेल्स

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
प्रियंका चोपड़ा ने भाई की शादी में लहंगा लुक से बनाया सभी को दीवाना, करोड़ों का नेकलेस पहन लूटी महफिल

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे टेलेंट्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। भले ही वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं लेकिन आज भी उनके चाहने वाले एक्ट्रेस से जुड़ूी हर अपडेट को जानने के लिए बेताब रहते हैं। अदाकारा अपने फैशन स्टेटमेंट को हमेशा सबसे ज्यादा खास रखती हैं। हाल ही में प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी का जश्न मनाने के लिए भारत पहुंची। इस दौरान वह अलग-अलग तरह के आउटफिट पहने दिखाई दीं। वेडिंग के लिए उन्होंने एक बेहद खूबसूरत लहंगे को चुना हालांकि इस आउटफिट के साथ उनकी जूलरी ने सारी लाइमलाइट बटौरी। देखिए, क्या था उनके लुक में खास-

कैसी थी आउटफिट?

प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में मशहूर सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया एक खास लहंगा पहना था। उनके इस लहंगे पर प्योर स्वार्वोस्की से कढ़ाई की गई थी। लहंगा टेल और टर्क्वायज ब्लू कलर का था। इसके साथ ब्लाउज ट्यूब पैटर्न का था, जिसे डबल शेड के मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया है।

जूलरी ने लूटी लाइमलाइट

एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत लहंगे को एक आकर्षक नेकलेस के साथ पेयर किया था। ये ब्व्लगारी का एक स्टेटमेंट नेकपीस था, जिसे द एमराल्ड वीनस कहा जाता है। इस नेकलेस ने अदाकार के लुक को काफी खास बना दिया। इस नेकपीस में 62 पन्ना मोती और छोटी हीरे जड़ित पत्ती लगी है जो कुल 71.24 कैरेट हैं। जिससे इस नेकपीस का कुल वजन 130.77 कैरट था। इस हार को ब्व्लगारी के स्पेशल कारीगरों ने बनाया था और इस खूबसूरत पीस को बनाने में कुल 1600 घंटे लगे।

सोबर मेकअप ने लुक को बनाया खास

एक्ट्रेस ने इस सुंदर आउटफिट के साथ मेकअप को बहुत सोबर रखा। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने लिपस्टिक के रंग को भी हल्का ही रखा था। इसी के साथ हेयरस्टाइल में उन्होंने खूबसूरत बन बनाया।

ये भी पढ़ें:अनन्या पांडे का बोल्ड देसी लुक देख बढ़ गई फैंस की धड़कनें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें