Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनMust have earrings for every girl Jewellery collection latest earrings collection

झुमके से लेकर चांदबाली तक, हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 5 तरह के ईयरिंग्स

  • लड़कियों के ज्वैलरी कलेक्शन में सबसे इंपोर्टेंट रोल ईयरिंग्स का होता है। अच्छे से ईयररिंग्स सिंपल से सिंपल आउटफिट में भी जान डाल देते हैं। आज हम आपके लिए 5 तरह के डिफरेंट ईयरिंग्स लेकर आए हैं जो आपके ज्वैलरी कलेक्शन का हिस्सा होने ही चाहिए।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 05:48 PM
share Share

'झुमका' बरेली वाला हो या दिलकश 'चाँदबालियां', ज्वैलरी में हमेशा से ईयररिंग्स का बहुत अहम रोल रहा है। कोई भी आउटफिट हो, सही तरह के ईयरिंग हमेशा उसमें चार चांद लगाने का काम करते हैं। भले ही आप बाकी कोई ज्वैलरी ना पहने, अकेले ईयरिंग ही आपके लुक को स्पेशल बनाने के लिए काफी होते हैं। अब जब ये इतने ज्यादा इंपोर्टेंट हैं तो आपके पास सही ईयरिंग्स तो होने ही चाहिए। आज हम आपके लिए पांच तरह के ऐसे क्लासिक ईयरिंग्स लेकर आए हैं, जो हर लड़की के ज्वैलरी कलेक्शन का हिस्सा जरूर होने चाहिए। ये हर तरह के आउटफिट्स के साथ सुंदर लगेंगे और उन्हें क्लासी लुक देने का भी काम करेंगे।

क्लासिक 'झुमका' ईयरिंग के बिना फीका है आपका कलेक्शन

ईयरिंग्स की बात हो तो सबसे पहला नाम झुमके का आता है। अपने एवरग्रीन क्लासिक स्टाइल के साथ ये सिंपल से सिंपल आउटफिट में भी जान डाल देते हैं। इसलिए आपके ईयरिंग कलेक्शन में झुमके तो जरूर होने चाहिए। एथनिक आउटफिट्स के लिए तो ये बेस्ट हैं ही साथ में इंडो वेस्टर्न वियर के साथ भी ये खूब फबते हैं। छोटी-छोटी झुमकियां आप डेली वियर में ऑफिस या कॉलेज के लिए कैरी कर सकती हैं। इसके साथ में बड़े हेवी झुमके भी किसी खास फंक्शन के लिए जरूर लाकर रखें।

हर तरह के फंक्शन के लिए बेस्ट हैं 'स्टड' ईयरिंग

अपने सिंपल और वर्सेटाइल लुक के लिए फेमस स्टड्स तो आपके ज्वैलरी कलेक्शन का हिस्सा हर हाल में होने ही चाहिए। वेस्टर्न वियर हो या एथनिक वियर, ये हर तरह के आउटफिट्स के साथ ब्यूटीफुल लगते हैं। अगर आप अपने आउटफिट को क्लासी और एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो स्टड ईयरिंग्स बेस्ट रहेंगे। आप पर्ल वाले स्टड्स भी खरीद सकती हैं। ये भी ड्रेसेज और साड़ी के साथ काफी अच्छे दिखते हैं। इसके अलावा भी आजकल काफी इलेबोरेट डिजाइन वाले स्टड्स भी काफी फैशन में हैं आप उन्हें भी ट्राई कर सकती हैं।

रॉयल लुक के लिए परफेक्ट हैं 'चाँदबालियां'

राजा-महरजाओं के समय से ही चाँदबालियां अपने खूबसूरत लुक की वजह से शाही घरानों की औरतों की पहली पसंद रही हैं। आज भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अक्सर अपने एथनिक आउटफिट्स के साथ चाँदबालियां ही कैरी करती हैं। ऐसे में आपके ज्वैलरी कलेक्शन में भी हेवी चाँदबलियां होना बनता है। हर तरह के स्थानिक और इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ ये काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही सिंपल और बोरिंग आउटफिट्स को एन्हांस करने का काम करते हैं।

'हूप्स' इयरिंग्स भी रहेंगे परफेक्ट

क्लासिक हूप्स यानी बालियां भी आपके ईयरिंग्स कलेक्शन का हिस्सा होने चाहिए। आजकल तो ये काफी अलग-अलग तरह के डिजाइंस में अवेलेबल हैं जो हर तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं। एथनिक वियर के साथ गोल्डन और पर्ल वाले हूप्स बेस्ट लगते हैं,वहीं वेस्टर्न वियर के लिए मेटैलिक फिनिश वाले हूप्स परफेक्ट है। आप अपनी फेस शेप के अकॉर्डिंग इनके अलग-अलग साइज पिक कर सकती हैं।

फैशनेबल लुक के लिए ट्राई करें 'ईयर कफ'

आजकल ईयर कफ काफी ट्रेंड में हैं। ये आपको नॉर्मल ईयरिंग्स के मुकाबले डिफरेंट और काफी फैशनेबल लुक देते हैं। आजकल ये अलग-अलग शेप और साइज में अवेलेबल हैं। आप ऑकेजन के हिसाब से अलग-अलग ईयर कफ्स ला कर रख सकती हैं। ये आपके कान को अच्छे से कवर कर लेते हैं और देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। ट्रेडिशनल वियर हो या फिर वेस्टर्न, ये हर तरह के आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें