Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनmen totally avoid this 1 common mistakes while wearing bottom wear jeans pant trouser

मर्दों को दिखना है हैंडसम तो कपड़े पहनते वक्त ना करें ये एक गलती

Fashion Mistake: मर्दों को अगर हैंडसम दिखना है तो कपड़े पहनते समय इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जानें कौन सी वो स्टाइल मिस्टेक है जो लुक को बेकार कर देती है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 09:51 PM
share Share

लड़कों को लगता है कि जब तक फिजिक अच्छी नहीं होगी हैंडसम नहीं दिखा जा सकता। लेकिन सही स्टाइलिंग की मदद से आप किसी भी फिजिक में हैंडसम दिख सकते हैं। बस कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। खासतौर पर जिन लड़कों की हाइट एवरेज होती है। उन्हें कपड़े पहनते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे कि लुक हैंडसम नजर आए।

पैंट की साइज का रखें पूरा ध्यान

आपकी हाइट कैसी भी हो अगर आपने बॉटम वियर यानी पैंट, जींस या ट्राउजर गलत सेलेक्ट किया है तो सारा लुक खराब हो सकता है। यहां तक कि हाइट भी कम दिखने लगती है। इसलिए बस इस छोटी सी ट्रिक को जरूर आजमाएं।

पैंट की लंबाई पर करें फोकस

पैंट की लंबाई की मदद से आपका सारा लुक चेंज हो सकता है। पर्सनैलिटी और स्टाइल एक्सपर्ट बताते हैं कि बॉटम वियर की लंबाई पर फोकस जरूर करना चाहिए।

पैंट पहनते समय ना करें ये गलती

पैंट, जींस या ट्राउजर की लंबाई को कभी भी शूज के पास तीन से चार इंच एक्स्ट्रा ना रखें। ऐसा करने से पैर छोटे दिखते हैं। अगर आप फिटिंग की नैरो, रेगुलर फिट जींस या पैंट पहन रहे हैं तो हमेशा इसकी लंबाई शूज के पास मात्र एक से दो इंच ही एक्स्ट्रा रहे या फिर बिल्कुल बराबर में रहे। ऐसा करने से आपका लुक भी खराब नहीं दिखता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें