Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनlatest winter fashion hacks for party celebration in new year 2024

न्यू ईयर पार्टी में ढाएंगी कहर साथ में ठंड से भी बची रहेंगी, ट्राई करें ये फैशन हैक्स

Fashion Hacks For New Year 2024 Party: नये साल की पार्टी में मस्ती करनी है और ठंड से भी बचना है तो इन फैशन हैक्स से दिखें दोस्तों के बीच सबसे ज्यादा गॉर्जियस।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 03:43 PM
share Share
Follow Us on

न्यू ईयर आने वाला है। इसके साथ ही पार्टी और सेलिब्रेशन भी स्टार्ट हो चुका है। अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दोस्तों के साथ पार्टी करने वाली हैं। तो इस तरह के लुक की मदद से सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव लगेंगी। साथ ही पार्टी के लिए बहुत सारे नए कपड़े खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानें फैशन हैक्स जो न्यू ईयर पार्टी में दिखाएंगी सबसे ज्यादा गॉर्जियस।

बेल्ट से बनाएं स्वेटर या जैकेट को क्रॉप

आपके पास क्रॉप स्वेटर या जैकेट नही हैं तो बस ऑनलाइन मिल रहे बेल्ट को खरीद लें। जिसकी मदद से कमर पर स्वेटर या जैकेट को क्रॉप लुक दिया जा सकता है।

स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनें

पार्टी लुक को स्पेशल बनाना है तो नेकपीस, ईयररिंग्स या फिर स्टेटमेंट ब्रेसलेट जरूर पहनें। ये आपके पार्टीवियर लुक को गॉर्जियस बना देगा।

नेल ऑर्ट करें

हाथों पर नेल आर्ट करें। पार्टी की थीम या न्यू ईयर से रिलेटेड किसी थीम को नेल्स पर बनवाएं। वैसे आप घर में भी नेल आर्ट को ट्राई कर सकती हैं।

स्कर्ट से बनाएं टॉप

अगर आपके पास खूबसूरत शिमरी टॉप नही है तो बस अपनी किसी शिमरी मिनी स्कर्ट को टॉप की तरह पहनें। साथ में जैकेट के साथ पेयर कर लें। शानदार पार्टी ड्रेस बनकर तैयार हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:हाथों को सुंदर बनाने के लिए घर में रखे इन सामान से करें नेल आर्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें