Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनkriti sanon latest look wearing ruffle skirt with strapy top see photos

Kriti Sanon: कृति सेनन का लेटेस्ट लुक आया सामने, स्कर्ट देख हो जाएंगे कन्फ्यूज

कृति सेनन का लेटेस्ट लुक सामने आया है। जिसमे वो लांग रफल स्कर्ट पहनकर रेडी हैं। देखें कैसा है लुक।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on

कृति सेनन हमेशा अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती है। इवेंट हो या फिर कैजुअल आउटिंग, साड़ी से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में वो ग्लैमरस दिखती हैं। हाल ही में इवेंट में पहुंची कृति सेनन कमाल की खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं उनका ड्रेस सेलेक्शन भी काफी स्पेशल था। समर सीजन को ध्यान में रखते हुए उनका लुक बिल्कुल हटके था। जिसमे फ्लोरल प्रिंट की स्कर्ट के साथ टॉप शामिल था।

ऐसा था कृति सेनन का लुक

कृति सेनन ने इवेंट में शामिल होने के लिए फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस को चुना था। आइस ब्लू पैटर्न पर पिंक एंड ग्रीन कलर के फ्लोरल मोटिफ्स बने थे। जो अट्रैक्टिव लग रहे थे। हालांकि ड्रेस की बनावट काफी कन्फ्यूज करने वाली दिख रही थी। स्ट्रैपी ब्रालेट टॉप जिस पर फ्रंट नॉट बनी थी। उसके साथ मैचिंग की लांग स्कर्ट को मैच किया गया था। जिस पर रफल डिटेलिंग थी। वहीं ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ हेमलाइन पर व्हाइट लैस लगी थी।

स्टाइल था खास

इस आउटफिट के साथ कृति ने स्ट्रेट सेंटर पार्टीशन हेयरस्टाइल को चुना। वहीं फंकी ज्वैलरी और व्हाइट पम्प्स लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी दिख रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें