Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनknow which type of bra gives perfect shape and fitting in kurta or blouse on small medium heavy breast size guide

ब्लाउज या कुर्ते की परफेक्ट फिटिंग चाहती हैं तो जान लें कौन सी पहनें ब्रा

Which bra is best for perfect shape: ब्लाउज या कुर्ते के अच्छी फिटिंग के लिए कौन सी ब्रा पहनना होगा सही, जानें कंप्लीट गाइड।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 08:27 AM
share Share

अक्सर लड़कियां परफेक्ट शेप के चक्कर में ढेर सारी ब्रा पर पैसे वेस्ट कर देती हैं। फिर भी ब्लाउज या कुर्ते में सही शेप और फिटिंग नहीं नजर आती। ब्लाउज पहनना हो या फिर कुर्ता पहनना हो, जब तक इन ट्रेडिशनल कपड़ों की फिटिंग सहीं नहीं होती। तब तक लुक भी परफेक्ट नहीं नजर आता। ऐसे में समझ नहीं आता कि कपड़ों को कैसे फिट करवाएं। दरअसल, राइट फिटिंग के लिए आपकी ब्रा की फिटिंग का होना जरूरी है। जिससे सही शेप नजर आए और कपड़ों की फिटिंग भी परफेक्ट दिखे। अगर आप चाहती हैं कि कुर्ते या ब्लाउज बिल्कुल सही फिटिंग के दिखें तो स्माल बस्ट और लार्ज बस्ट के लिए अलग टाइप की ब्रा को चुनना चाहिए। जानें कौन सी ब्रा आपके फिगर के साथ सही दिखेगी।

स्माल साइज ब्रेस्ट पर फिट बैठेगी ये ब्रा

अगर मीडियम और स्माल साइज ब्रेस्ट हैं तो पुशअप ब्रा पहनें। पुशअप ब्रा के साथ ब्लाउज और कुर्ते की फिटिंग काफी अच्छी आती है और आपका पूरा लुक परफेक्ट नजर आता है। खासतौर पर स्माल साइज ब्रेस्ट वाली महिलाओं को हैवी पुशअप ब्रा पहननी चाहिए। ये आपके लुक को इनहैंस करने में मदद करेगा। वहीं मीडियम ब्रेस्ट साइज पर लाइटवेट पुशअप्स ब्रा पहनें।

हैवी ब्रेस्ट साइज पर कौन सी ब्रा पहनें

लेकिन अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं तो कभी भी पुशअप्स ब्रा को ना पहनें। ये आपके ब्रेस्ट को और भी ज्यादा हैवी दिखाएंगे। इसके बदले हैवी ब्रेस्ट साइज के लिए फुल सपोर्ट ब्रा या ब्रेस्ट मिनिमाइजर ब्रा को पहनें। ये आपके पूरे ब्रेस्ट को सपोर्ट भी करेंगे और साइज को भी थोड़ा छोटा दिखाएंगे। जिससे ब्लाउज या कुर्ते में आपका लुक परफेक्ट नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें