Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनkiara advani celebrates 10 years in bollywood in white jumpsuit worth 6k

Kiara Advani: कियारा आडवाणी को सस्ते कपड़ों में देख लग जाएगा झटका, देखें कैसा है लुक

कियारा आडवाणी का फैशन अगर पसंद आता है तो इस लुक की फोटो भी जरूर देख लें। बॉलीवुड में 10 साल पूरा करने का सेलिब्रेशन करने के लिए कियारा ने पहन लिए सस्ते से कपडे़।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे करने की खुशी को सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की फोटोज भी कियारा ने शेयर की। जिसमे वो हमेशा की तरह स्टाइलिश एंड कंफर्टेबल नजर आ रही हैं। लड़कियों को कियारा के ये लुक्स काफी पसंद आते हैं। 10 ईयर सेलिब्रेशन के लिए कियारा ने सफेद रंग के जंपसूट को चुना। जिसमे वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं इस जंपसूट की कीमत भी बेहद खास है।

कियारा आडवाणी का व्हाइट जंपसूट

कियारा आडवाणी ने सेलिब्रेशन के लिए व्हाइट कलर के जंपसूट को चुना है। जिस की हाल्टर नेक और बेल्टेड डिजाइन इसे खास बना रही है। वहीं सिंपल एंड स्टाइलिश लुक को कियारा ने गोल्डन ब्रेसलेट के साथ पेयर किया है। इस लुक को कियारा ने मिनिमम मेकअप जिसमे कर्ली आईलैशेज और मस्कारा की डबल कोट के साथ कंप्लीट किया है। वहीं पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक और क्लीन फेस अट्रैक्टिव दिख रहा है।

ये रही कियारा आडवाणी के आउटफिट की डिटेल

कियारा आडवाणी का ये जंपसूट फैशनेबल लड़कियों के बजट में आसानी से आ जाएगा। मैंगो ब्रांड के इस जंपसूट की कीमत बेहद कम है और आसानी से गर्ल्स के पॉकेट में फिट हो जाएगी। कियारा आडवाणी ने सेलिब्रेशन के लिए बेल्टेड क्रॉसओवर कॉलर जंपसूट चुना। जिसकी ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर कीमत करीब 6,790 रुपये है।

kiara advani dressing style

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें