Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनkiara advani cannes 2024 debut in white thigh high slit gown beautiful fresh look see in viral video

कियारा आडवाणी का Cannes 2024 में डेब्यू में दिखा बिल्कुल फ्रेश लुक, हाई स्लिट ड्रेस ने फैंस को किया इंप्रेस

  • Kiara Advani Cannes 2024: कियारा आडवाणी ने कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहले ही लुक से सुर्खियां बटोर ली। सोशल मीडिया पर पहली झलक का वीडियो वायरल हो रहा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 06:58 AM
share Share
Follow Us on

कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में ऐश्वर्या राय के बाद अब कियारा आडवाणी का लुक सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कियारा आडवाणी इस साल कान 2024 में डेब्यू कर रही हैं और रेड कार्पेट से पहले मीडिया इंटरैक्शन के लिए रेडी लुक से ही सबको इंप्रेस कर लिया। कियारा का क्लीन फ्रेश लुक उन्हें बेहद चार्मिंग दिखा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कियारा ने शेयर किया है।

कियारा आडवाणी थाई हाई स्लिट ड्रेस ने जीता दिल

कियारा आडवाणी ने रेड कार्पेट पर जाने से पहले अपने लुक की झलक दिखाई। जिसमे वो व्हाइट सैटिन गाउन को पहने दिख रही हैं। थाई हाई स्लिट और लो नेकलाइन के साथ वेस्ट पर बेल्ट की डिटेलिंग सैटिन मैचिंग फैब्रिक से की गई है। वहीं ढेर सारे फ्लेयर और बैक पर लगे ट्रेल के साथ कियारा की ये ड्रेस शानदार दिख रही है। बता दें कि इस ड्रेस को डिजाइनर प्रबल गुरुंग के कलेक्शन से लिया गया है।

एक्सेसरीज ने लुक को बनाया खास

कियारा आडवाणी ने इस हॉट एंड ग्लैमरस वाली सैटिन ड्रेस के साथ पर्ल ईयररिंग्स को कैरी किया है। जिसकी स्टेटमेंट डिजाइन इसे बिल्कुल अलग बना रही है। साथ में मैचिंग व्हाइट पम्प्स परफेक्ट दिख रहे।

फ्रेश लुक वाले मेकअप ने बढ़ाई कियारा की खूबसूरती

वहीं कियारा आडवाणी का सॉफ्ट ग्लैम मेकअप अट्रैक्टिव दिख रहा था। जिसमे कोहल आईज के साथ न्यूड शेड पिंक लिपस्टिक को मैच किया गया था। वहीं बालों को हाफ पिनअप किया था। जिसमे कियारा का फर्स्ट लुक बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें