Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनkarwa chauth style tips to get ready in red colour kurta or suit set

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ की पूजा में पहन रहीं लाल रंग का सूट तो रेडी होने के लिए यहां से लें टिप्स

Karwa Chauth Suit: करवा चौथ की पूजा में लाल रंग का सूट या कुर्ता पहनने वाली हैं तो स्टाइल करते वक्त इन टिप्स को याद रखें। सिंपल कुर्ते में भी सबसे अलग दिखेंगी और हर कोई तारीफ करता नजर आएगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 03:50 PM
share Share

करवा चौथ पर रेडी होने के लिए ज्यादातर महिलाएं लाल रंग की साड़ी या सूट को चुनती है। इन दिनों लाल रंग का कुर्ता काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। तो अगर आप भी इस बार लाल रंग का कुर्ता पहनकर रेडी होने वाली हैं। तो परफेक्ट स्टाइल के लिए इन ऑप्शन को चुन सकती हैं। जिसमे आप भीड़ में सबसे हटके दिखेंगी और बाकी सब बस तारीफ करते ही नजर आएंगे।

दुपट्टा रखें स्पेशल

कुर्ता चाहे प्लेन हो या फिर एंब्रायडरी वाला, दुपट्टे को जरूर स्पेशल रखें। सिल्क, बांधनी या फिर जरी पैटर्न वाले दुपट्टे में करवा चौथ का लुक स्पेशल दिखेगा। करीना कपूर और भूमि पेडनेकर ने भी हैवी दुपट्टे के साथ कुर्ते को पेयर किया है। आप चाहें तो अपोजिट कलर के दुपट्टे को भी मैच कर सकती हैं

ज्वैलरी हो खास

कुर्ता तो महिलाएं रोज ही पहनती है। ऐसे में करवा चौथ वाले दिन कैसे स्पेशल लुक दिया जाए जिससे कि त्योहार वाली फीलिंग आए। क्योंकि कुर्ते के साथ लुक काफी सिंपल दिखता है इसलिए ज्वैलरी पर पूरा फोकस करें। सोनम कपूर या करीना कपूर की तरह हैवी चांदबाली या नेकपीस को जरूर पहनें। इससे आपका सिंपल लुक करवा चौथ के लिए रेडी दिखेगा।

लाल रंग के सूट पर ना लगाएं लाल लिपस्टिक

लाल रंग का सूट पहन रही हैं तो साथ में लाल, मरून जैसे शेड बिल्कुल ना लगाएं। इससे लुक खराब हो जाएगा। लिपस्टिक की बजाए आई मेकअप पर फोकस करें। स्मोकी आईज या विंग्ड आईलाइनर या फिर काजल की मदद से आंखों को हाईलाइट करें। साथ ही लाइट या न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाएं।

चूड़ी या कंगन पहनें

कुर्ता हाफ स्लीव है तो हाथों में ढेर सारी चूड़ी या कंगन को भी पहन सकती हैं। हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्टोन रिंग या राउंड शेप की रिंग को भी पहनें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें