Karwa Chauth 2024: करीना कपूर-माधुरी दीक्षित के मेकअप में हैं एक चीज कॉमन, आप भी करें ट्राई
Karwa Chauth 2024 Trendy Makeup Idea: करवा चौथ के मौके पर बिल्कुल लेटेस्ट और ट्रेंडी मेकअप करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित से लेकर करीना कपूर के आई मेकअप को कॉपी करें।
करवा चौथ पर रेडी होने के लिए कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तो डिसाइड हो गई। लेकिन परफेक्ट लुक के लिए मेकअप भी परफेक्ट दिखना चाहिए। अगर आपकी उम्र 40 के पार हो रही है तो मेकअप करते वक्त करीना कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी जैसे एक्ट्रेस के लुक को जरूर देख लें। जिनमे एक चीज कॉमन है, वो है स्मोकी आईज। जिसकी मदद से आप भी खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
आंखों के रिंकल्स को छुपाने में मदद करते हैं स्मोकी आई मेकअप
उम्र बढ़ने के साथ आंखों के आसपास की स्किन ढीली होने लगती है और रिंकल दिखने लगते हैं। स्मोकी आईज की मदद से इन रिंकल्स को बड़ी ही आसानी से छुपाया जा सकता है। तो इस करवा चौथ आप भी स्मोकी आईज लुक ट्राई कर सकती हैं।
स्मोकी आईज बनाते वक्त बस इन बातों का रखें ध्यान
- स्मोकी आई मेकअप अट्रैक्टिव दिखता है लेकिन इसे करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे कि सारा लुक बिगडे ना और मेकअप परफेक्ट नजर आए।
2) स्मोकी आईज बनाने के लिए हमेशा ब्लैक कलर के लाइट शेड का इस्तेमाल करें। जिससे मेकअप ओवर ना नजर आए।
3) कोहल स्मोकी आईज बनाने के लिए आप केवल काजल को स्मज करके भी स्मोकी आईज बना सकती हैं।
4) ब्लैक कलर अगर नहीं पसंद है तो डार्क ब्राउन शेड का इस्तेमाल करें। इससे भी आपकी आंखें खूबसूरत नजर आएंगी।
5) ब्राउन शेड भी नहीं अच्छा लगता है तो ग्रे कलर के आई शैडो को भी काजल के साथ स्मज कर आई मेकअप कंप्लीट कर सकती हैं।
6) स्मोकी आईज बनाने के पहले आईब्रो के पास ग्लिटर जरूर लगाएं।
7) जब भी डार्क आई मेकअप कर रही हों तो साथ में लाइट या ब्राउन शेड की लिपस्टिक को चुनें। जिससे कि मेकअप ओवर ना दिखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।