Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनjanhvi kapoor or ananya panday whose look more attractive sizzling in paris fashion week events

लाल रंग में रंगी अनन्या तो फूलों से सजी जाह्नवी कपूर, पेरिस फैशन वीक में दिखा किसका जलवा

जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे पेरिस फैशन वीक में पहुंची हैं। जहां से दोनों की फोटोज ने फैंस को क्रेजी कर दिया है। रेड कलर में अनन्या तो क्रिस्टल से सजी ड्रेस में जाह्नवी कपूर बेहद अट्रैक्टिव दिख रही हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

पेरिस फैशन वीक चल रहा है और विदेशी जमीं पर बॉलीवुड की हसीनाओं की खूबसूरती नजर आ रही है। जाह्नवी कपूर के रैंप वॉक के बाद एक और लुक नजर आया। जिसमे वो क्रिस्टल वाले फूलों से सजी ड्रेस में दिखीं। तो वहीं अनन्या पांडे सिर से पांव तक लाल रंग में रंगी नजर आईं। तो अब आप ही इन दोनों हसीनाओं के लुक देखकर डिसाइड करें किसका लुक है ज्यादा अट्रैक्टिव।

ananya panday

अनन्या पांडे बनी लाल गुलाब

अनन्या पांडे सिर से पांव तक सुर्ख लाल रंग में रंगी दिखी। जिसमे वो किसी गुलाब से कम नहीं दिख रहीं। रेड ब्लशर वाले चिक्स और रेड लिपस्टिक के साथ ही अनन्या ने रेड कलर के पम्प्स को भी मैच किया है। वहीं ऑफ शोल्डर स्ट्रैपलेस डिजाइन की मिनी सैटिन ड्रेस के साथ बैक में लांग ट्रेन जुड़ी है। वहीं कमर पर गुलाब और गले में गुलाब वाला नेकपीस अनन्या को पूरी तरह से गुलाबो बना रहा है। अरे हां! साथ में स्लीक बन अनन्या की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी दिख रहा है। तो अब इन फोटोज को देखकर खुद ही तय कर लें कि वो कैसी दिख रही हैं।

Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर ने तो पहन ली ढाई लाख से भी ज्यादा महंगी ड्रेस

वहीं दूसरी तरफ हॉट एंड सिजलिंग लुक से लोगों का दिल चुराने वाली जाह्नवी कपूर की फोटोज भी सामने आ गईं। जिसमे वो गोल्डन एंड सिल्वर बीड्स एंड क्रिस्टल से सजी ड्रेस को पहने रेडी दिखीं। पतली स्ट्रैप और लो नेकलाइन के साथ फिगिर फिटिंग ड्रेस में मिस कपूर हमेशा की तरह ही फिगर शो ऑफ कर रही हैं। वहीं बात करें लुक की तो बीमिंग हाईलाइटर, न्यूड टोन पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक और हाईलाइटर वाले आईशैडो के साथ उन्होंने अपनी बड़ी-बड़ी आंखों को हाईलाइट किया है। खुले बालों के साथ जाह्नवी की इस ड्रेस की कीमत भी सबकी आंखें खोल देगी।

जाह्नवी की ड्रेस है बेहद कीमती

तो बता दें कि जाह्नवी कपूर की इस ड्रेस की कीमत है करीब 2,75,235 रुपये। जिसे सुनकर हैरान होना तो लाजिमी है। जाह्नवी कपूर की ये ड्रेस फ्रेंसेस्का गाउन बोली जाती है। जिसे ग्लोबल फैशन डिजाइनर रशेल गिलबर्ट ने डिजाइन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें